Shardiya Navratri: नवरात्र के पावन दिनों में चांदी की वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि चांदी घर में समृद्धि और वैभव का प्रतीक है. पूजा-पाठ के समय चांदी का इस्तेमाल करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
16 Shringar: मां दुर्गा को श्रृंगार बहुत प्रिय है. नवरात्र के दौरान विवाहित महिलाएं अगर लाल चुनरी, सिंदूर, चूड़ी या सुहाग का अन्य सामान माता को अर्पित करती हैं, तो इससे वैवाहिक जीवन सुखद रहता है और पति की आयु लंबी होती है. वहीं, अविवाहित कन्याओं के लिए यह उपाय जीवन में शुभ फल देता है.
Kalash Sthapana: नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना से होती है. इस अवसर पर मिट्टी का कलश या बर्तन खरीदना और प्रयोग करना बेहद पवित्र माना गया है. यह न केवल पूजा को सफल बनाता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने का भी प्रतीक है.
Tulsi Ka Paudha: नवरात्र के समय घर में तुलसी का पौधा लाना अत्यंत शुभ होता है. तुलसी वातावरण को शुद्ध करती है और घर में सुख-समृद्धि का संचार करती है. यह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी वातावरण को स्वच्छ और शांत बनाए रखने में सहायक है.
Lal Chunri: नवरात्र में माता रानी को लाल चुनरी अर्पित करना बेहद फलदायी माना जाता है. यह भक्ति और आस्था का प्रतीक है. घर में लाल चुनरी रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
Navratri Puja Samagri: नवरात्र में धूप, दीपक, हल्दी, कुमकुम, फूल और नारियल जैसी पूजन सामग्री घर लाना और माता को अर्पित करना हर कार्य में सफलता दिलाता है. यह न केवल धार्मिक नियमों का पालन है बल्कि घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने का उपाय भी है.