Top 5 News : बाजार के आगे झुके ट्रंप, कुछ सामानों पर नहीं लगेगा टैरिफ

हर दिन चीन और अमेरिका टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर रहे थे, आखिर ऐसा दिन आया जब अमेरिका को टैरिफ हटाना पड़ा. भले ही कुछ सामानों से. इसके अलावा दिन की चार और खबरें टॉप फाइव न्यूज में

Kisan India
नोएडा | Published: 13 Apr, 2025 | 01:07 AM

आखिरकार बाजार के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को अपना रुख नरम करना ही पड़ा. हर रोज नए टैरिफ की घोषणाओं के बीच शनिवार को राहत की खबर आई. स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे दी गई है. अमेरिका कस्टम एंड बॉर्डर पैट्रोल (CBP) ने नोटिस जारी कर कहा कि छूट में चीन से अमेरिका आने वाले स्मार्टफोन और उसके इक्विपमेंट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिन पर हाल ही में 145 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया था. CBP के नोटिस में सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैट पैनल टीवी डिस्प्ले, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड को भी छूट दी गई. इस फैसले को कई अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. इन कंपनियों ने चिंता जाहिर की थी कि टैरिफ के फैसले से अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि कई प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं.

भारतीय फार्मा कंपनी पर अटैक, यूक्रेन ने कहा रूस ने जानबूझकर बनाया निशाना

दिन की दूसरी खबर. यूक्रेन पर शनिवार को रूसी मिसाइल हमले में एक भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी कुसुम के गोदाम में आग लग गई. भारत में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर राजधानी कीव में भारतीय गोदाम को निशाना बनाया है. दूतावास ने कहा कि भारतीय व्यापारिक हितों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के लिए हमला किया गया है. नई दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मॉस्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है।

कई घंटे बंद रहा वॉट्सऐप, यूपीआई पेमेंट ऐप भी रहे डाउन

अगर आप वॉट्सऐप पर मैसेज न कर पाएं और यूपीआई से पेमेंट भी बंद हो जाए, तो हालात कैसे होंगे, इसका नजारा शनिवार को दिखा. दिन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस देशभर में करीब तीन घंटे डाउन रही. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे से दोपहर करीब 3:00 बजे तक पेमेंट करने में दिक्कतें आईं. बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हुई. इसके अलावा, मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप भी भारत सहित दुनियाभर में करीब 4 घंटे तक डाउन रहा. वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, वॉट्सएप शाम 5 से 9 बजे तक डाउन रहा.

ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन बिल

खबर नंबर चार. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. राज्य में भड़की हिंसा के बीच उन्होंने इस कानून का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अनुरोध किया. कानून के खिलाफ राज्य भर में अलगअलग संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों को शांत रहने की अपील की. उन्होंने लिखाहर इंसान की जान कीमती है. राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ. जो लोग दंगा कर रहे हैं वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स को दिलाई जोरदार जीत

पांचवीं खबर आईपीएल से. सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया. टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 141 रन की पारी खेली. हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की. दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया. इकाना स्टेडियम में गुजरात ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए. लखनऊ ने 4 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. दोनों ही टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%