कीट-पतंगों को घर से कोसों दूर रखेगी ये छोटी सी चीज, पाउडर बनाकर करें इस्तेमाल

इन दिनों में बारिश के बाद कीचड़ और मौसम में बदलाव के चलते कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है. चाहे वह गांव हों, कस्बे या शहर ही क्यों न हों, लोग इन कीटों की वजह से कई तरह की संक्रामक बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं. इनसे बचाव के लिए यहां पर घरेलू उपाय बताया जा रहा है, जो आपकी परेशानी हल कर देगा.

नोएडा | Updated On: 2 Oct, 2025 | 10:21 AM

Tips and Tricks: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली और उसी के साथ घर में लाइट से आकर्षित होने वाले कीट-पतंगों का आतंक भी बढ़ने लगेगा. ऐसे में इन कीट-पतंगों से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस कपूर (Camphor) को अकसर सिर्फ पूजा-पाठ में ही इस्तेमाल करते हैं, वही पूजा वाला कपूर घर की सबसे सस्ती और असरदार कीट भगाने वाली दवा भी है. कपूर से आने वाली तेज खुशबू ने केवल घर के वातावरण को शुद्ध करती है, बल्कि लाइट वाले कीड़े , मच्छर, चींटी, कॉकरोच, छिपकली जैसे कीटों को भी घर से कोसों दूर रखता है. बता दें कि, इसके लिए बस आपको कपूर के पाउडर का इस्तेमाल करना होगा.

ऐसे बनाएं कपूर का पाउडर

घर से कीटों-पतंगों को भगाने के लिए कपूर पाउडर को बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले कपूर (Camphor) को किसी कपड़े में रखें और हल्के हाथ से या फिर पत्थर या हथौड़े से धीरे-धीरे कूटें. इसके बाद पाउडर जैसे ही महीन हो जाए उसे डब्बे में भरकर स्टोर कर लें. इसके अलावा आप चाहें तो कपूर के टुकड़ों को मिक्सर में डालें और 2 से 3 बार मिक्सर चलाकर महीन पाउडर बना लें. पाउडर बनने के बाद इसे किसी एयरटाइट डब्बे में भरकर रख लें.

इस तरह करें पाउडर का इस्तेमाल

कपूर क्यों है इतना कारगर

कपूर में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-इंसेक्ट गुण होते हैं. इसकी खुशबू इसानों को जितना आकर्षित करती है, उतना ही कीड़ों के लिए असहनीय होती है. इसलिए कपूर के पाउडर के इस्तेमाल से कीट और पतंगों कोसों दूर भागते हैं. कपूर के इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है जैसे इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें और आग से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा कपूर को सीधे हाथ में लगाने के बजाय तेल में मिलाकर इसका इस्तेमाल करें.

Published: 2 Oct, 2025 | 10:21 AM

Topics: