NDA ने जारी किया घोषणा पत्र, बिहार बनेगा AI हब.. 4 नए शहरों में मेट्रो का ऐलान

महागठबंधन के बाद NDA ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने मिलकर NDA का संकल्प पत्र पेश किया.

नोएडा | Updated On: 31 Oct, 2025 | 11:28 AM

महागठबंधन के बाद NDA ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP अध्यक्ष चिराग पासवान, RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने मिलकर NDA का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है. एनडीए के घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है. बिहार को अगले पांच साल में उद्योगों का हब बनाने का वादा किया गया है.

राज्य में सात एक्सप्रेस-वे लगभग 3,600 किमी बनाए जाएंगे और वंदे भारत ट्रेनों  से जोड़ा जाएगा, ताकि विकास की रफ्तार बढ़े. आधुनिक शहर बनाए जाएंगे और न्यू पटना ग्रीन शील्ड भी विकसित किया जाएगा. सीतामढ़ी में नया शहर ‘सीतापुरम’ बनेगा. कई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे स्थापित किए जाएंगे और पटना के पास नया ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा, जिससे विदेश यात्रा आसान हो सके.

बनाए जाएंगे 50 लाख नए पक्के मकान

एनडीए के संकल्प पत्र में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ गरीबों के लिए ‘पंचामृत गारंटी’ की घोषणा की गई है, जिसमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल हैं. शिक्षा के क्षेत्र में केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब बनाने का वादा किया गया है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए ‘मेड इन बिहार फॉर द वर्ल्ड’ के तहत कृषि निर्यात दोगुना करना, पांच मेगा फूड पार्क स्थापित करना, 2030 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना और बिहार को मखाना, मछली व अन्य उत्पादों का ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर बनाना शामिल है.

एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा

एनडीए के संकल्प पत्र में एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार  देने, कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार प्रदान करने और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाने का वादा किया गया है. बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा. वहीं, Vocals for Local’ को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार कुटीर उद्यम स्थापित किए जाएंगे. शिक्षा में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी बनाई जाएगी और 5 हजार करोड़ रुपये से प्रमुख जिला स्कूलों का कायाकल्प होगा. बिहार को देश का AI हब, विश्वस्तरीय मेडिसिटी और स्पोर्ट्स सिटी बनाने का भी लक्ष्य है.

छात्रों को 2,000 रुपये प्रति माह मिलेगी सहायता

उच्च शिक्षा के छात्रों को 2,000 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी. श्रमिकों को वित्तीय मदद और कौशल प्रशिक्षण मिलेगा, जबकि ई-रिक्शा चालकों को 4 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए मां जानकी मंदिर और विष्णुपद महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण, रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट का विकास, तथा फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना का संकल्प लिया गया है.

घोषणा पत्र की मुख्य बातें

Published: 31 Oct, 2025 | 10:28 AM

Topics: