केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

How To Grow Jamun Tree: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस जामुन को आप बाजार से खरीदते हैं, वही अगर आपके बगीचे में उगे तो कैसा हो? गर्मियों में मिलने वाला यह खट्टा-मीठा फल सिर्फ स्वाद से भरपूर नहीं होता, बल्कि ये कई बीमारियों का रामबाण इलाज भी है. यही वजह है कि आजकल लोग अपने घर के आंगन या गार्डन में जामुन का पेड़ लगाना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी हेल्दी और ग्रीन लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो आइए इस खबर में जानते हैं कि घर पर जामुन का पेड़ कैसे उगाएं और उसकी सही देखभाल कैसे करें.

नोएडा | Updated On: 22 Jul, 2025 | 05:15 PM
1 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

जामुन का पौधा लगाने का सबसे उत्तम समय मानसून (जून से अगस्त) माना जाता है. इस मौसम में मिट्टी में प्राकृतिक नमी होती है, जिससे पौधे की जड़ें गहराई तक जम जाती हैं और ग्रोथ तेज होती है.

2 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

जामुन का पेड़ आकार में बड़ा और फैला हुआ होता है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं जहां दिनभर अच्छी धूप मिले और चारों ओर खुली जगह हो. यह पेड़ की सेहत और फल देने की क्षमता को बेहतर बनाता है.

3 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

हालांकि जामुन अधिकतर मिट्टी में उग सकता है, लेकिन दोमट मिट्टी जिसमें पानी न रुके, उसमें यह सबसे अच्छा बढ़ता है. खराब ड्रेनेज से जड़ सड़ सकती है, इसलिए मिट्टी की गुणवत्ता पर ध्यान दें.

4 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

पका हुआ जामुन लेकर उसकी गुठली निकालें, धोकर एक दिन छांव में सुखाएं और फिर 2-3 सेमी गहराई में बो दें. नमी बनाए रखें और 10-15 दिनों में अंकुर निकल आएगा. लेकिन ध्यान दें, इस विधि से फल आने में 6 से 8 साल लग सकते हैं.

5 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

यदि आप फ्लैट या छोटे घर में रहते हैं, तो गमले में भी जामुन उगा सकते हैं. गमला बड़ा होना चाहिए और उसमें पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. शुरुआती 1-2 साल तक पौधे को नियमित धूप और नमी देना जरूरी है.

6 / 6केवल ये जामुन का पेड़ नहीं बल्कि आयुर्वेद का है खजाना, कई बीमारियों के लिए रामबाण.. जानें कैसे लगाएं घर में

यदि आप जल्दी फल चाहते हैं, तो नर्सरी से ग्राफ्टेड (कलमी) पौधा खरीदें. ये पौधे 3-4 साल में ही फल देना शुरू कर देते हैं. साथ ही ये मजबूत, कम रोगग्रस्त और तेज़ी से बढ़ने वाले होते हैं.

Published: 22 Jul, 2025 | 05:14 PM