जामुन का पौधा लगाने का सबसे उत्तम समय मानसून (जून से अगस्त) माना जाता है. इस मौसम में मिट्टी में प्राकृतिक नमी होती है, जिससे पौधे की जड़ें गहराई तक जम जाती हैं और ग्रोथ तेज होती है.
जामुन का पेड़ आकार में बड़ा और फैला हुआ होता है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं जहां दिनभर अच्छी धूप मिले और चारों ओर खुली जगह हो. यह पेड़ की सेहत और फल देने की क्षमता को बेहतर बनाता है.
हालांकि जामुन अधिकतर मिट्टी में उग सकता है, लेकिन दोमट मिट्टी जिसमें पानी न रुके, उसमें यह सबसे अच्छा बढ़ता है. खराब ड्रेनेज से जड़ सड़ सकती है, इसलिए मिट्टी की गुणवत्ता पर ध्यान दें.
पका हुआ जामुन लेकर उसकी गुठली निकालें, धोकर एक दिन छांव में सुखाएं और फिर 2-3 सेमी गहराई में बो दें. नमी बनाए रखें और 10-15 दिनों में अंकुर निकल आएगा. लेकिन ध्यान दें, इस विधि से फल आने में 6 से 8 साल लग सकते हैं.
यदि आप फ्लैट या छोटे घर में रहते हैं, तो गमले में भी जामुन उगा सकते हैं. गमला बड़ा होना चाहिए और उसमें पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. शुरुआती 1-2 साल तक पौधे को नियमित धूप और नमी देना जरूरी है.
यदि आप जल्दी फल चाहते हैं, तो नर्सरी से ग्राफ्टेड (कलमी) पौधा खरीदें. ये पौधे 3-4 साल में ही फल देना शुरू कर देते हैं. साथ ही ये मजबूत, कम रोगग्रस्त और तेज़ी से बढ़ने वाले होते हैं.