क्या चीनी सच में गुड़ से बेहतर है? एक्सपर्ट से जानें इस Myth का पूरा सच

Health Tips: गुड़ हेल्दी है, चीनी नहीं… आपने ये बात कई बार सुनी होगी, है ना? लेकिन क्या वाकई ऐसा है या ये बस एक मीठा धोखा है? न्यूट्रीशनिस्ट शालिनी की मानें, तो गुड़ को आंख बंद करके हेल्दी मानना एक बड़ी गलती हो सकती है. अगर आप भी गुड़ को चीनी का सेहतमंद विकल्प मानकर रोज खा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 30 Jul, 2025 | 04:39 PM
1 / 6लोगों को लगता है कि चीनी के मुकाबले गुड़ ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार ये मानना एक बड़ी गलती है. दोनों ही लगभग समान मात्रा में कैलोरी प्रदान करते हैं और शरीर में मीठे का एक जैसा असर डालते हैं.

लोगों को लगता है कि चीनी के मुकाबले गुड़ ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार ये मानना एक बड़ी गलती है. दोनों ही लगभग समान मात्रा में कैलोरी प्रदान करते हैं और शरीर में मीठे का एक जैसा असर डालते हैं.

2 / 6गुड़ में आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व जरूर पाए जाते हैं, लेकिन इनकी मात्रा इतनी कम होती है कि शरीर पर इसका कोई विशेष सकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता. इसलिए इसे हेल्दी समझकर जरूरत से ज्यादा खाना सही नहीं.

गुड़ में आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व जरूर पाए जाते हैं, लेकिन इनकी मात्रा इतनी कम होती है कि शरीर पर इसका कोई विशेष सकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता. इसलिए इसे हेल्दी समझकर जरूरत से ज्यादा खाना सही नहीं.

3 / 6एक रिसर्च के मुताबिक गुड़ भी शुगर लेवल को उतनी ही तेजी से बढ़ाता है, जितना कि रिफाइंड शुगर. इसलिए डायबिटिक मरीजों के लिए गुड़ भी उतना ही नुकसानदायक हो सकता है, अगर उसकी मात्रा पर ध्यान न दिया जाए.

एक रिसर्च के मुताबिक गुड़ भी शुगर लेवल को उतनी ही तेजी से बढ़ाता है, जितना कि रिफाइंड शुगर. इसलिए डायबिटिक मरीजों के लिए गुड़ भी उतना ही नुकसानदायक हो सकता है, अगर उसकी मात्रा पर ध्यान न दिया जाए.

4 / 6महाराष्ट्र में गुड़ उद्योग पर सख्ती की तैयारी, सरकार लाएगी पारदर्शिता वाला नया कानून,PC: Canva

महाराष्ट्र में गुड़ उद्योग पर सख्ती की तैयारी, सरकार लाएगी पारदर्शिता वाला नया कानून,PC: Canva

5 / 6न्यूट्रीशनिस्ट शालिनी बताती हैं कि गुड़ और चीनी दोनों का थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सेवन किया जाए, तो कोई बड़ी समस्या नहीं होती. असली नुकसान तब होता है जब लोग इसे “हेल्दी” मानकर बिना लिमिट खा लेते हैं.

न्यूट्रीशनिस्ट शालिनी बताती हैं कि गुड़ और चीनी दोनों का थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सेवन किया जाए, तो कोई बड़ी समस्या नहीं होती. असली नुकसान तब होता है जब लोग इसे “हेल्दी” मानकर बिना लिमिट खा लेते हैं.

6 / 6अगर आप मीठा खाने से परहेज़ नहीं कर सकते लेकिन हेल्दी रहना चाहते हैं, तो स्टीविया, डेट शुगर, कोकोनट शुगर और मॉन्क फ्रूट एक्सट्रेक्ट जैसे नेचुरल स्वीटनर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं और वजन बढ़ने का खतरा भी कम होता है.

अगर आप मीठा खाने से परहेज़ नहीं कर सकते लेकिन हेल्दी रहना चाहते हैं, तो स्टीविया, डेट शुगर, कोकोनट शुगर और मॉन्क फ्रूट एक्सट्रेक्ट जैसे नेचुरल स्वीटनर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं और वजन बढ़ने का खतरा भी कम होता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?