Cucumber Farming: खीरे के पत्ते भूरे पड़ रहे हैं तो आजमाएं ये असरदार उपाय, फसल रहेगी हेल्दी और पैदावार भी बेहतर

Kheere Ki Kheti: खीरे की फसल में पत्तों का भूरा पड़ना अक्सर छोटे संकेतों के रूप में नजर आता है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है. यह सिर्फ पौधे की सुंदरता को नहीं प्रभावित करता, बल्कि उत्पादन और फसल की गुणवत्ता पर भी असर डालता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 27 Sep, 2025 | 08:30 PM
1 / 6खीरे के पत्तों पर पाउडरी और डाउनी फफूंदी का प्रभाव पड़ सकता है. यह दोनों फफूंदियां पत्तियों की सतह पर फैलकर उनकी हरियाली कम कर देती हैं और पत्तों को भूरा बना देती हैं.

खीरे के पत्तों पर पाउडरी और डाउनी फफूंदी का प्रभाव पड़ सकता है. यह दोनों फफूंदियां पत्तियों की सतह पर फैलकर उनकी हरियाली कम कर देती हैं और पत्तों को भूरा बना देती हैं.

2 / 6ककड़ी बीटल पत्तियों में छेद कर देती हैं, जिससे पत्तियां सूखने लगती हैं. समय पर नियंत्रण न करने पर यह पौधों की वृद्धि और फसल की गुणवत्ता पर गंभीर असर डाल सकती हैं.

ककड़ी बीटल पत्तियों में छेद कर देती हैं, जिससे पत्तियां सूखने लगती हैं. समय पर नियंत्रण न करने पर यह पौधों की वृद्धि और फसल की गुणवत्ता पर गंभीर असर डाल सकती हैं.

3 / 6मिट्टी में पर्याप्त पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस की कमी पत्तियों पर भूरे धब्बों के रूप में दिखाई देती है. पौधों की बढ़वार और उत्पादन पर भी इसका नकारात्मक असर होता है.

मिट्टी में पर्याप्त पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस की कमी पत्तियों पर भूरे धब्बों के रूप में दिखाई देती है. पौधों की बढ़वार और उत्पादन पर भी इसका नकारात्मक असर होता है.

4 / 6ये छोटे कीट पत्तियों की नमी और रंग पर असर डालते हैं. पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे और सूखापन दिखाई देता है, जिससे पौधों की स्वास्थ्य क्षमता कमजोर हो जाती है.

ये छोटे कीट पत्तियों की नमी और रंग पर असर डालते हैं. पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे और सूखापन दिखाई देता है, जिससे पौधों की स्वास्थ्य क्षमता कमजोर हो जाती है.

5 / 6खीरे के पौधे फंगल संक्रमण के प्रति संवेदनशील होते हैं. कुकुर्बिट एन्थ्राक्नोज जैसे फंगल रोग पत्तियों पर भूरे दाग छोड़ते हैं और पत्तियों के जल्दी गिरने का कारण बन सकते हैं.

खीरे के पौधे फंगल संक्रमण के प्रति संवेदनशील होते हैं. कुकुर्बिट एन्थ्राक्नोज जैसे फंगल रोग पत्तियों पर भूरे दाग छोड़ते हैं और पत्तियों के जल्दी गिरने का कारण बन सकते हैं.

6 / 6पत्तों का भूरा होना शुरुआती चेतावनी संकेत है. इसे समय रहते पहचानकर फफूंदी नियंत्रण, कीट नियंत्रण और पोषण सुधार जैसी सावधानियां अपनाना फसल को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है.

पत्तों का भूरा होना शुरुआती चेतावनी संकेत है. इसे समय रहते पहचानकर फफूंदी नियंत्रण, कीट नियंत्रण और पोषण सुधार जैसी सावधानियां अपनाना फसल को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Sep, 2025 | 08:30 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%