दीवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी आ सकती है PM Kisan की 21वीं किस्त

नोएडा | Published: 3 Sep, 2025 | 03:17 PM

किसान सुबह से शाम तक खेतों में मेहनत करता है. बीज बोने से लेकर फसल काटने तक उसकी हर उम्मीद इसी पर टिकी होती है कि घर का चूल्हा जलेगा, बच्चों की पढ़ाई चलेगी और परिवार की जरूरतें पूरी होंगी. लेकिन जब खेती की लागत बढ़ जाए, जब मौसम अचानक बदल जाए और जब फसल बिके तो सही दाम ही न मिले, तो किसान किस सहारे जिएं?  इसीलिए सरकार ने किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. अब हर किसान का यही सवाल है –किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त मिल पाएगी? देखें पूरा वीडियो.