प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों की निगाहें अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल पर टिकी हैं. इस बार जून 2025 में किस्त आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2000 रुपये की 20वीं किस्त जुलाई में आ सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बीच जो किसान अभी तक इस योजना में रजिस्टर नहीं हुए हैं, उनके पास अब भी मौका है. अगर आप सभी शर्तें पूरी करते हैं, तो आप कभी भी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और आगे आने वाली किस्तों के हकदार बन सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिय योजा के सभी किसान लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने कुछ मानक तय कर रखे हैं. सरकार के मानकों पर खड़े उतरने वाले किसान ही योजना का लाभ उठा सकते हैं. तो आइए जानते हैं पीएम किसान का लाभ उठाने के लिए किसानों को कौन-कौन से मानक को पूरा करना होगा.
PM किसान का लाभ पाने के लिए किसानों की पात्रता
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- कृषि योग्य जमीन का मालिक होना चाहिए
- छोटे या सीमांत किसान होना चाहिए
- ऐसे पेंशनधारक न हों जो 10,000 या उससे अधिक मासिक पेंशन लेते हों
- इनकम टैक्स न भरा हो
- संस्थागत जमीन के मालिक न हों
- यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप योजना में रजिस्टर होकर लाभ उठा सकते हैं.
पीएम किसान के लाभार्थी ऐसे चेर करें अपनी स्थिति
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘अपनी स्थिति जानें’ पर क्लिक करें
- अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
- जांचें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं
- यह भी सुनिश्चित करें कि आपका ई-केवाईसी पूरा हो गया है, क्योंकि किस्त जारी करने के लिए यह अनिवार्य है.
20वीं किस्त के लेट होने की वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं, लेकिन अभी तक न तो इसकी अधिकारिक तारीख बताई गई है और न ही किस जगह से किस्त जारी होगी, इसका ऐलान हुआ है. किस्त की तारीख PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी, इसलिए किसान भाइयों को सलाह है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. हालांकि, पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी में दी गई थी. आमतौर पर हर चार महीने में किस्त आती है, इसलिए किसानों को उम्मीद थी कि 20वीं किस्त जून 2025 में आ जाएगी. लेकिन 18 जुलाई तक भी किस्त नहीं आई है और सरकार की ओर से देरी का कोई कारण नहीं बताया गया है, जबकि पिछले साल की जून की किस्त महीना खत्म होने से पहले ही आ गई थी. हालांकि, उम्मीद है कि किस्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी. तब तक किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहे.
क्या है पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. यह योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी Direct Benefit Transfer (DBT) स्कीम बन चुकी है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यानी सालभर में कुल 6,000 रुपयेमिलते हैं. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. खास बात यह है कि यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है.
पीएम किसान के लिए कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले ववेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘नया किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
- जानकारी भरें, ‘हां’ पर क्लिक करें
- फॉर्म पूरा करें, सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लें
- किसी भी प्रश्न के लिए, आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.