19 तारीख को 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़, PM किसान योजना में बदलाव से कई नाम कटे
PM Kisan Samman Nidhi: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी और यह रकम 18 हजार करोड़ रुपये होगी. जबकि, पिछली 20वीं किस्त में लाभार्थी किसानों की संख्या 9 करोड़ से अधिक थी. इस बार लाभार्थियों की संख्या घटने की दो बड़ी वजहें सामने आई हैं.
PM Kisan 21st Installment Release Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि 19 नवंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा. योजना के तहत कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनके तहत कई किसानों को लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. किसानों को जल्दी से आवेदन करने और डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सलाह दी गई है, क्योंकि राशि जारी होने में गिनती के दिन बचे हैं.
इन दो वजहों से कम किसानों को मिलेगी राशि
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी और यह रकम 18 हजार करोड़ रुपये होगी. बता दें कि 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खाते में भेजी गई थी, तब लाभार्थी किसानों की संख्या 9 करोड़ से अधिक थी. इस बार लाभार्थियों की संख्या घटने की दो वजह हैं, पहली तो जम्मू कश्मीर पंजाब समेत कई बाढ़ पीड़ित राज्यों के किसानों को पहले ही राशि दी जा चुकी है. दूसरी वजह ये है कि बड़ी संख्या में सत्यापन के दौरान किसानों के नाम काटे गए हैं.
पीएम किसान योजना के जरिए किसानों को 3.70 लाख करोड़ दे चुकी सरकार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 21वीं किस्त का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. अब केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 20 किस्तों में देश के किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपये खाते में भेजे जा चुके हैं. अब तक पीएम किसान की राशि देश के 11 करोड़ किसानों को मिली है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
आधिकारिक बदलावों और अपडेट के अनुसार कुछ मामलों में किसान योजना के बहिष्कार मानदंड के तहत बाहर किए जा सकते हैं. 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही परिवार के अधिक सदस्य पंजीकृत होने पर (जैसे पति-पत्नी, वयस्क और नाबालिग) ऐसी स्थिति में भौतिक सत्यापन के बाद ही भुगतान होगा. किसान अपनी पात्रता की स्थिति PM KISAN की “Know Your Status (KYS)” वेबसाइट, मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबोट पर जांच सकते हैं. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पात्र किसान परिवारों की पहचान योजना के अनुसार करता है.
लाखों की संख्या में किसानों के नाम कटे
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में योजना के सत्यापन और मूल्यांकन के दौरान लाखों की संख्या में किसान अपात्र पाए गए हैं और उनका नाम काट दिया गया है. बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे किसानों के नाम भी लाभार्थी सूची से हटाए गए हैं.
e-KYC नहीं कराई तो खाते में नहीं आएगा पैसा
21वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो योजना की अगली किस्त का पैसा रोका जा सकता है. आप pmkisan.gov.in पर जाकर खुद ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें भी लगाई हैं. खेत के कागजों (भूमि रिकॉर्ड) में किसान का नाम होना चाहिए. ये दस्तावेज आपके राज्य की भूमि रिकॉर्ड प्रणाली में अपडेट होने चाहिए. कई राज्यों में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम में भी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, तभी पीएम किसान योजना की राशि मिलती है.
कैसे करें eKYC अपडेट
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद Farmers Corner सेक्शन में क्लिक करें.
- फिर e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें.
- उसके बाद, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP डालते ही आपका eKYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
PM Kisan का स्टेटस जरूर चेक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Farmer’s Corner सेक्शन खोलें.
- Know Your Status टैब पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर और सुरक्षा कोड डालें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- OTP पोर्टल पर डालें और 21वीं किस्त की स्थिति चेक करें.
अगर आवेदन की स्थिति ‘Pending’ दिख रही है, तो इसका मतलब है कि कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को अपने Aadhaar कार्ड लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन या बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को तुरंत पूरा करना होगा ताकि 21वीं किस्त का पैसा सही समय पर खाते में आ सके.