अगस्त 2025 भारतीय कृषि बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के लिए खुशियों भरा रहा. इस महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी समय के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. लगातार अच्छी मॉनसून बारिश और किसानों में आधुनिक ट्रैक्टर अपनाने की बढ़ती रुचि ने इस बिक्री को बढ़ावा दिया. यही नहीं, विदेशों में भी महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री में 37 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे कंपनी का अंतरराष्ट्रीय विस्तार और मजबूत हुआ.
यह आंकड़ा केवल बिक्री का रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह भारतीय किसानों की बदलती सोच और खेती में तकनीक के बढ़ते उपयोग का भी प्रतीक है. अब किसान पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक मशीनरी अपनाकर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा रहे हैं.
घरेलू बाजार में मजबूती
महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस की घरेलू बिक्री ने यह साफ कर दिया कि देश में ट्रैक्टरों की मांग लगातार बढ़ रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में ट्रैक्टर की बिक्री में लगभग एक चौथाई से ज्यादा की वृद्धि हुई. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल मॉनसून की अच्छी बारिश और जलाशयों में पानी की भरमार ने खरीफ फसलों और आने वाली रबी फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई हैं.
विजय नकरा, प्रेसिडेंट- फार्म इक्विपमेंट बिजनेस, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, “अगस्त 2025 में घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बिके, जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी अधिक हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए वित्तीय योजनाओं और सब्सिडी की उपलब्धता ने भी मांग को बढ़ावा दिया है.”
निर्यात बाजार में भी बढ़त
महिंद्रा ने अगस्त में विदेशी बाजार में 1,916 ट्रैक्टर निर्यात किए, जो पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा हैं. यह न सिर्फ कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि विदेशी किसानों के बीच महिंद्रा ट्रैक्टरों में भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
कंपनी के अनुसार, अगस्त 2025 में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 28,117 यूनिट रही, जबकि पिछले साल यह संख्या 21,917 थी.
मॉनसून और फसल की संभावनाएं
इस साल का मॉनसून सामान्य से बेहतर रहा, जिससे खरीफ फसलों के लिए मौसम अनुकूल बना. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि सितंबर में कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हो सकती है, जो फसलों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को इसे ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक तैयारी करनी चाहिए.
महिंद्रा ने यह भी बताया कि इन मौसमीय परिस्थितियों और सरकार की वित्तीय योजनाओं की मदद से आगामी त्योहारों और बुवाई सीजन में ट्रैक्टर की मांग और बढ़ सकती है.
बिक्री के नए रिकॉर्ड
महिंद्रा का यह मजबूत प्रदर्शन साफ बताता है कि आधुनिक और भरोसेमंद ट्रैक्टरों की मांग बढ़ रही है. अच्छी मॉनसून बारिश, जलाशयों में बढ़े पानी का स्तर और वित्तीय सहायता किसानों को अधिक उत्पादन करने में मदद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की बिक्री में भविष्य में और भी वृद्धि संभव है.
कुल मिलाकर, महिंद्रा के ट्रैक्टर न सिर्फ बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, बल्कि भारतीय कृषि क्षेत्र में तकनीकी बदलाव और किसानों की बढ़ती आर्थिक क्षमता का प्रतीक भी हैं. यह संकेत है कि अब किसान पुराने तरीकों के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों की मदद से खेती को और अधिक लाभकारी बना रहे हैं.