Tractor Resale: अगर आप खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदते हैं, तो यह सिर्फ आपका उपकरण नहीं, बल्कि एक बड़ा निवेश भी होता है. कई बार ऐसा होता है कि ट्रैक्टर को सालों तक इस्तेमाल करने के बाद उसे बेचने की कोशिश करते हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कीमत नहीं मिलती. इसका मुख्य कारण है ट्रैक्टर की सही देखभाल न होना. अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्रैक्टर हमेशा मूल्यवान रहे और सेकेंड हैंड मार्केट में अच्छी कीमत मिले, तो इन 5 आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाएं.
इंजन की नियमित सर्विसिंग करें
ट्रैक्टर का इंजन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इंजन सही से काम करेगा तभी ट्रैक्टर की कंडीशन अच्छी रहेगी. नियमित अंतराल पर सर्विसिंग कराना और ऑरिजिनल पार्ट्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. अगर इंजन में कोई खामी दिखे, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. इससे न केवल ट्रैक्टर लंबे समय तक चलेगा, बल्कि उसकी रीसेल वैल्यू भी बनी रहेगी.
मेंटेनेंस पर दें खास ध्यान
इंजन के अलावा ट्रैक्टर के अन्य पार्ट्स जैसे पावर स्टीयरिंग, बैटरी, हाइड्रोलिक सिस्टम आदि की भी नियमित जांच जरूरी है. समय-समय पर पार्ट्स की सफाई, तेल बदलना और जरूरी रिपेयर से ट्रैक्टर की फिटनेस बनी रहती है. अच्छा रख-रखाव ट्रैक्टर की उम्र बढ़ाने के साथ-साथ कीमत भी बनाए रखता है.
टायर की स्थिति हमेशा सही रखें
ट्रैक्टर के टायर ओवरलोड या लंबे समय तक खराब हालत में इस्तेमाल होने पर जल्दी खराब हो जाते हैं. इसलिए ट्रैक्टर के टायरों की नियमित जांच करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें बदलवाएं. सही स्थिति में टायर न केवल सुरक्षित ड्राइविंग में मदद करते हैं, बल्कि रीसेल वैल्यू बढ़ाने में भी अहम रोल निभाते हैं.
ओवरलोडिंग से बचें
ट्रैक्टर को जरूरत से ज्यादा भारी सामान ढोने के लिए इस्तेमाल करने से इंजन और टायर पर दबाव बढ़ता है, जिससे खराबी जल्दी आती है. हमेशा ट्रैक्टर को उसकी कैपेसिटी के अनुसार ही इस्तेमाल करें. ओवरलोडिंग से बचने से इंजन की सेहत अच्छी रहती है और ट्रैक्टर की कीमत भी सुरक्षित रहती है.
ट्रैक्टर के सभी दस्तावेज सुरक्षित रखें
ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन, बीमा, सर्विस रिकॉर्ड और वारंटी जैसे सभी कागजात सही-सलामत और अपडेटेड रहें. जब आप ट्रैक्टर को सेकेंड हैंड मार्केट में बेचेंगे, तो पूरे कागजात होने से खरीदार को भरोसा रहेगा और आप अच्छी कीमत पा सकेंगे.
ट्रैक्टर को लंबे समय तक मूल्यवान बनाए रखने के लिए इंजन, मेंटेनेंस, टायर, ओवरलोडिंग और दस्तावेजों पर ध्यान देना जरूरी है. इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ ट्रैक्टर की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि सेकेंड हैंड मार्केट में अच्छे दाम भी पा सकते हैं.