देश के किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार किसानों को आधुनिक खेती के लिए बढ़ावा दे रही है. साथ ही किसानों को खेती के आधिनुक उपकरण भी मुहैया करा रही है. किसान भी अब आधुनिक उपकरणों की मदद से खेती करने लगे हैं. वहीं अब बाजार में कई ऐसी मशीनें भी आ गई हैं जिन्हें चलाने के लिए न तो बिजली की जरूरत होती है ना ही पेट्रोल और डीजल की. ये आधुनिक मशीनें सोलर पावर से चलती हैं. इनके इस्तेमाल से किसानों की लागत में भी कमी आती है. तो चलिए आज बात कर लेते हैं सोलर पावर से चलने वाली कुछ मशीनों की.
सोलर लाइट ट्रैप मशीन
फसलों में अकसर कीट लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में इन कीटों से छुटकारा पाने के लिए किसान कई तरीके के कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण उनका खर्च भी बढ़ती है. ऐसे में सोलर लाइट ट्रैप मशीन किसानों के लिए फायदेमंद साबित होती है. कीटों से बचाव के लिए खेतों में असरदार सोलर लाइट ट्रैप मशीन को लगा सकते हैं. बता दें कि इसके लिए बाहर से किसी ऊर्जा की जरूरत नहीं होती है. इस मशीन की बैट्री सूरज की रोशनी से चार्ज होती है. सोलर ट्रैप की खासियत ये है कि इसकी रोशनी को देखते ही कीट इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. फिर इसमें जो जाली लगी होती है वहां जाकर फंस जाते हैं.
सोलर ड्रायर मशीन
फल, सब्जियों और मसालों में ज्यादा नमी होने के कारण वो जल्दी खराब होने लगते हैं. ऐसे में उस नमी को सुखाने में सोलर ड्रायर मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मशीन की मदद से फसलों को सुखाकर नमी को कम किया जा सकता है. इस सोलर ड्रायर मशीन में आमतौर पर ऊर्जा पैदा करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है. बड़े सोलर ड्रायर में एक शेड बने होते हैं, जिसमें अनाज को सुखाने के लिए एक रैक और एक सोलर पैनल होता है. शेड में पंखे जरिए गर्म हवा चलाई जाती है.इसकी खास बात है कि शेड के अंदर सुखाने से किसी तरह की गंदगी नहीं रहती है और रंग में ज्यादा बदलाव नहीं आता है.
सोलर स्प्रेयर मशीन
खेतों में अकसर कीटनाशकों और खाद के छिड़काव के लिए किसानों को काफी खर्चा करना पड़ता है. लेकिन अब खेतों में कीटनाशक और खाद के छिड़काव के लिए किसानों को अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में सौर ऊर्जा से चलने वाली स्प्रेयर मशीन आ गई है. इस मशीन को Niyo farm tech के द्वारा बनाया गया है. इस स्प्रेयर को सौर ऊर्जा से चलाया जाता है. वहीं, इस मशीन की खासियत ये है कि ये कई लोगों का काम अकेले कर सकती है.