कृषि यंत्रों पर भारी छूट.. 29 अक्टूबर तक करें आवेदन, सस्ते में ट्रैक्टर और मशीनें दे रही योगी सरकार
Agri Machines on Discount: राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में किसान थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर, हैरो और अन्य कई कृषि उपकरणों को रियायती दरों पर खरीद सकते हैं.
रबी फसलों की बुवाई का समय शुरू हो गया है और किसानों को अब खेतों की जुताई-बुवाई के लिए कृषि यंत्रों की जरूरत महसूस हो रही है. लेकिन, महंगे ट्रैक्टर और उपकरण कई किसानों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने किसानों के लिए 40 फीसदी से 80 फीसदी तक की सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दिया है. किसानों के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से आवेदन करने की अपील करते हुए छूट का लाभ लेने की पेशकश की है.
ट्रैक्टर से लेकर इन मशीनों पर मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे GST छूट उत्सव के साथ जोड़ते हुए किसानों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और रबी सीजन से पहले अपने कृषि यंत्र खरीद लें. राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में किसान थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर खरीद पर छूट के साथ ही हैरो और अन्य कई कृषि उपकरणों को रियायती दरों पर खरीद सकते हैं. किसानों के लिए आवेदन करने का मौका 29 अक्टूबर 2025 तक है. इससे पहले भी किसानों को यंत्र खरीदने का मौका दिया जा चुका है. लेकिन, छूटे किसान इस बार भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं.
यंत्रीकरण योजना की मुख्य बातें
- सब्सिडी का लाभ – 40 फीसदी से 80 फीसदी तक
- आवेदन की अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर 2025
- लाभार्थी- उत्तर प्रदेश के पंजीकृत किसान
- योजना का नाम- कृषि यंत्रीकरण योजना
- संचालन विभाग- उत्तर प्रदेश कृषि विभाग
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in वेबसाइट पर किसानों को विजिट करना होगा. इसके बाद किसान कॉर्नर ऑप्शन पर जाएं. अब यंत्र बुकिंग प्रारंभ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन को सबमिट करें. किसानों की मदद के लिए यंत्रों का पूरा विवरण, सब्सिडी की प्रक्रिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध हैं.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
किन किसानों को दोबारा आवेदन नहीं करना है
ऐसे किसान जिन्होंने 27 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 के बीच सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) योजना, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन योजना और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू योजना के तहत आवेदन कर रखा है. ऐसे किसानों को आवेदन नहीं करना है. क्योंकि, इन योजनाओं के जरिए पहुंचे आवेदनों की स्क्रुटनी जारी है और लाभार्थियों की सूची सरकार जल्द जारी करने जा रही है.