MP में बेहतर हुई यातायात व्यवस्था, कई परियोजनाओं का लोकार्पण.. शिवराज सिंह चौहान ने तजाई खुशी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विदिशा राष्ट्रीय राजमार्गों, बाईपास और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से तेजी से एक आधुनिक शहर बन रहा है. विदिशा के साथ-साथ रायसेन, खातेगांव, बुधनी और इछावर को भी कई बड़ी सौगातें मिली हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 181 किलोमीटर लंबी 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनसे विदिशा, रायसेन, सीहोर, खातेगांव और बुधनी जैसे क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, यात्रा का समय घटेगा और विकास को रफ्तार मिलेगी. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए वे सांसद रहते हुए लगातार प्रयास करते रहे, वह आज साकार हो गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले इसकी मंजूरी राजनाथ सिंह के सड़क परिवहन मंत्री रहते मिली थी और अब नितिन गडकरी के नेतृत्व में इसका शानदार निर्माण पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इंदौर-हरदा- बैतूल और भोपाल-जबलपुर हाईवे को जोड़ने वाला खातेगांव-भेरुंदा-बुधनी-ओबेदुल्लागंज मार्ग भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनकर तैयार हो चुका है. वहीं CRF के तहत देहगांव-बरेली सड़क का निर्माण भी पूरा हो गया है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विदिशा राष्ट्रीय राजमार्गों, बाईपास और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से तेजी से एक आधुनिक शहर बन रहा है. विदिशा के साथ-साथ रायसेन, खातेगांव, बुधनी और इछावर को भी कई बड़ी सौगातें मिली हैं. उन्होंने नर्मदा-बेतवा लिंक परियोजना, बेतवा नदी के सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण, अंडरग्राउंड वायरिंग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रायसेन मेडिकल कॉलेज और कई नए एक्सप्रेस-वे व सड़कों की जरूरत पर भी अपनी बात रखी.
कई बड़े एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्शन मिलेगा
इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे शिवराज जी की मांगों को नजरअंदाज नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि विदिशा-कोटा-सागर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को 16,000 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे दूरी 75 किलोमीटर कम होगी और दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्शन मिलेगा. साथ ही नसरुल्लागंज-रेहटी-बुधनी और गोपालपुर-भेरुंदा सड़कों को भी चार लेन सीमेंट कंक्रीट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा.
1,600 करोड़ रुपये देने की घोषणा
उन्होंने आगे कहा कि वे मध्यप्रदेश को सीआरएफ के तहत 1,600 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हैं. इसमें से 400 करोड़ रुपये शिवराज सिंह चौहान को उनके आठों विधायकों के लिए, हर विधायक को 50 करोड़ रुपये के हिसाब से मिलेंगे. अटल एक्सप्रेस हाईवे, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और दूसरी कई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अगले पांच सालों में मध्यप्रदेश एक प्रगतिशील, समृद्ध और रोजगार देने वाला राज्य बनेगा.