Bihar Election News: राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया है और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की. इस फैसले पर कांग्रेस के समर्थन को जातिगत और इलाकाई समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बड़े सियासी खेल के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं.
कुछ सीटों पर दो प्रत्याशी उतरने पर महागठबंधन में फूट पर क्या बोले अशोक गहलौत
इससे पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत बुधवार को RJD प्रेसिडेंट लालू प्रसाद और उनके बेटे और वारिस तेजस्वी यादव से बातचीत करने आए. उन्होंने कहा कि लालू जी से मेरी अच्छी बातचीत हुई. लेकिन, ऐसा इंप्रेशन बनाया गया है जैसे बिहार में INDIA ब्लॉक टूट रहा है. यह सच से कोसों दूर है. अगर 243 में से पांच या दस सीटों पर फ्रेंडली फाइट होती है, तो यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. हम एक टीम के तौर पर NDA का मुकाबला करने जा रहे हैं.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
मुकेश सहनी बोले जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. वो समय आ चुका है. हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे. महागठबंधन मजबूत और एकजुट है.
राहुल गांधी ने अधिकार यात्रा के साथ गठबंधन की नींव रख दी गई
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज INDIA गठबंधन एकजुट होकर मीडिया के सामने मौजूद है. INDIA गठबंधन की मजबूती की नींव उसी दिन रखी गई थी जब राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा के तहत INDIA गठबंधन के सभी सदस्यों के साथ SIR और जनहित के मुद्दों पर लगभग 17 महीने गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम किया था.