मुजफ्फरपुर की ऐतिहासिक जनसभा में राहुल गांधी ने जमकर हुंकार भरी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश में किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज को सुना जाएगा. राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ नोटबंदी ने बिहार के छोटे-छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया, गलत GST लागू किया गया और फिर 5-6 साल बाद कहा जाता है कि दिवाली का तोहफा मिलेगा, GST को कम करेंगे.