मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के छोटे से गांव करौंदी के शिवम साहू ने कमाल कर दिया है. एक किसान का बेटा, जिसने अपने घर के कमरे को लैब में बदल दिया और बना रहा है ऐसा AI रोबोट जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में काम करता है. शिवम ने अब तक अपने प्रोजेक्ट पर लगभग ₹30,000 खर्च किए हैं और इंटरनेट की मदद से सब कुछ खुद सीखा है.