‘आम की गाथा’ के लेखक Sopan Joshi के साथ जुड़िए एक रोचक ‘आम चर्चा’ में, जहां बात होगी भारत के बेहतरीन आमों की, हजारों साल पुरानी अमराइयों की और उन दिलचस्प किस्सों की जो आम को खास बनाते हैं. जानिए कौन-से आम होते हैं सबसे बेहतरीन? कौन-सा आम बिकता है हजार रुपये में एक? बाबर और आम का क्या कनेक्शन है?