किसानों को लखपति बनाने वाला JACS Rao का मॉडल, Medicinal Plants Board बदल रहा Rural India की दशा

रिजवान नूर खान
रायपुर | Published: 14 Jan, 2026 | 09:33 PM

किसान इंडिया के खास कार्यक्रम माइक पे मुलाकात में Chhattisgarh Tribal Local Health Traditions and Medicinal Plants Board के CEO J.A.C.S. Rao, IFS (R) ने किसानों, आदिवासी महिलाओं और ग्रामीणों की कमाई बढ़ाने के साथ ही औषधियों से बीमारियों के ठीक होने समेत कृषि विकास समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बोर्ड के जरिए 28 से ज्यादा गांवों की महिलाओं को 100 एकड़ जमीन पर औषधीय पौधों की खेती कराई जा रही है. पौधे, बीज और ट्रेनिंग मुफ्त दी जा रही है, साथ ही बायबैक मॉडल के तहत उपज खरीदकर महिलाओं को लखपति बनाया जा रहा है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है