उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है और कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, मैदानों में भी मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.