दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, उत्तर में शीतलहर का अलर्ट! जानिए राज्यवार मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दक्षिणी राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

नई दिल्ली | Updated On: 13 Nov, 2025 | 07:05 AM

Today Weather: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक तरफ उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दक्षिणी राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर: ठंड के साथ प्रदूषण ने भी बढ़ाई मुश्किलें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच प्रदूषण का संकट लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को सुबह के समय घनी धुंध की परत देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है. IMD के अनुसार, 15 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. दिन में हल्की धूप और रात में कोहरा रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा चलने से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी खतरनाक है.

उत्तर प्रदेश: दिन में धूप, रात में कंपकंपी

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. दिन में हल्की धूप निकलने से राहत जरूर है, लेकिन रातों में तापमान तेजी से गिर रहा है. कानपुर और इटावा में तापमान 10°C से नीचे चला गया है.मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. किसानों के लिए यह समय रबी फसलों की बुवाई के लिहाज से अनुकूल बताया जा रहा है.

बिहार: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान लगातार गिरता जा रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में सुबह और रात में कोहरे का असर दिख रहा है. IMD के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 16 से 18°C के बीच रहेगा. हालांकि बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद जैसे कुछ जिलों में तापमान थोड़ा ऊपर है.

उत्तराखंड: पहाड़ों में कंपकंपाती रातें

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क है, लेकिन रातें काफी सर्द हो चुकी हैं. देहरादून में इस नवंबर की रातें पिछले पांच सालों में सबसे ठंडी मानी जा रही हैं. यहां तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह बर्फ की हल्की परतें दिखने लगी हैं, जिससे पाला गिरने की संभावना भी बनी हुई है.

मध्य प्रदेश: पांच दिनों तक चलेगी कड़ाके की ठंड

मध्य प्रदेश में पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने चक्रवातीय सिस्टम का असर देखा जा रहा है. इससे राज्य में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चल रही हैं. IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और राजगढ़ समेत कई जिलों में गंभीर शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बन सकती है. यह स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है. राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान 8°C से नीचे जा सकता है.

तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट

जहां उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत के राज्य बारिश से तरबतर हैं. IMD ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु में 12 नवंबर को, और केरल व पुडुचेरी में 12-13 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. चेन्नई, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन धान और केला उत्पादक किसानों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

Published: 13 Nov, 2025 | 07:00 AM

Topics: