दीवाली की अगली सुबह दिल्ली एनसीआर ही नहीं देश के कई बड़े शहरों के लिए धुंध के साथ हुई है. कई हिस्सों में तो सुबह 10 बजे के बाद तक भी दृष्यता स्तर बहुत कम है और प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है. आगरा में ताजमहल पर धुंध की परत छाये होने की रिपोर्ट आई है और मुंबई के दादर में धुंध ने लोगों को परेशान किया है. जबकि, दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर बन गया है और ओवरऑल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 530 के पार पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक कैटेगरी है. वहीं, दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए किए गए आर्टिफिशियल रेन के वादे को लेकर दिल्ली में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो गई है.
दिल्ली में हवा खराब, AQI 550 के पार
दीवाली के बाद दिल्ली फिर से प्रदूषण के चलते गैस चेंबर बन गई है. मंगलवार की सुबह ओवरऑल दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 531 के पार पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. दिल्ली के अन्य हिस्सों की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 9 बजे तक नरेला में सर्वाधिक हवा का स्तर खराब यानी AQI 551 दर्ज किया गया है. आनंद विहार में AQI 394 रहा है.
नोएड़ा समेत अन्य शहरों में भी हवा साफ नहीं
वहीं, एनसीआर के हिस्से गाजियाबाद में AQI 410 दर्ज किया गया है जो गंभीर से अति गंभीर कैटेगरी बताया गया है. इसी तरह नोएडा में AQI 369 दर्ज किया गया है. अन्य शहरों में चंडीगढ़ में AQI 158 दर्ज किया गया है. एएनआई के अनुसार यूपी के आगरा में ताजमहल पर धुंध की परत देखी गई है और दिल्ली के दादर में भी धुंध का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
आर्टिफिशियल रेन नहीं कराने पर भड़के आप नेता सौरभ भारद्वाज
वायु प्रदूषण से दिल्ली के गैस चेंबर बनने पर दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से कहा कि सरकार झूठ बोलती है. सरकार ने कहा कि हम दिवाली के बाद आर्टिफिशियल रेन कराकर सारा प्रदूषण ठीक कर देंगे. क्या आर्टिफिशियल रेन हुई? नहीं, मेरा सवाल है कि अगर आप आर्टिफिशियल रेन करा सकते थे तो आपने क्यों नहीं कराई? क्या आप (सरकार) चाहते हैं कि लोग बीमार हों. सरकार की निजी अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ है.”
#WATCH | Delhi AAP President Saurabh Bharadwaj says, “The government lies. The government said that after Diwali, we would fix all the pollution by conducting artificial rain. Did artificial rain happen? No, my question is that if you could have conducted artificial rain, then… pic.twitter.com/AVyxdB0KS6
— ANI (@ANI) October 21, 2025
आप सरकार के मिसमैनेजमेंट ने दिल्ली की हालत बिगाड़ी- भाजपा सांसद
दिल्ली में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने देखा है कि जब दिल्ली में AAP की सरकार थी, तो शहर का AQI 600 के पार चला जाता था. आज दिल्ली का AQI 350 के आस-पास है. AAP के 10 साल के मिसमैनेजमेंट के बाद, आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐसे कदम उठाए हैं कि दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने के बाद भी AQI का लेवल पिछले सालों के मुकाबले कम है. अगले साल इन्हीं दिनों में दिल्ली में साफ माहौल होगा. यह हमारी गारंटी है.