Weather Update: उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में तापमान अचानक गिरने से ठंड की लहर चल रही है. मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तेज ठंडी हवाओं के कारण उम्मीद से पहले ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, हिमालय की तरफ से चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं तापमान में गिरावट की वजह हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ , कानपुर, बरेली और गोरखपुर सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और ट्रैफिक भी धीमा चल रहा है.
छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों अंबिकापुर, सूरजपुर और कोरिया में भी अचानक तापमान गिरने से ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. लोगों को खासकर सुबह और देर शाम सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन समयों में ठंड सबसे ज्यादा होती है. वहीं, झारखंड के कई इलाकों जैसे रांची, धनबाद, हजारीबाग और बोकारो में लगातार तापमान गिर रहा है. अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है और ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी आशंका है. इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने दी ये सलाह
ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे गर्म कपड़े पहनें, सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचें और जरूरी स्वास्थ्य सावधानियां बरतें. छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और सांस से जुड़ी समस्याओं वाले लोग इस समय ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए उन्हें खास ध्यान रखने की जरूरत है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है और तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में हिमालय से चल रही ठंडी हवाओं के कारण सुबहें बहुत ठंडी हो रही हैं और रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
वहीं, बात अगर बिहार की करें तो अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान लगभग स्थिर बने रहने के बाद धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. पिछले 24 घंटों में भी राज्य में कहीं बारिश नहीं हुई. किशनगंज में अधिकतम तापमान 30.9°C रहा, जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 10.2°C दर्ज किया गया. सोमवार से शनिवार तक बिहार के सभी छह मौसम क्षेत्रों में सूखा मौसम रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान अगले दो-तीन दिनों तक लगभग इसी स्तर पर रहेगा, फिर धीरे-धीरे बढ़ेगा. हालांकि दक्षिण-पश्चिम बिहार के ठंडे जिलों में रात का तापमान अभी भी 10°C से 12°C तक रह सकता है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिले इस गिरावट से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.