Today Weather: देश के कई हिस्सों में इस समय मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, वहीं दक्षिण भारत में मानसून की आखिरी बारिश भारी मुसीबत ला सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों तक केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत में अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है.
दिल्ली-एनसीआर: सबसे खराब हवा, नोएडा देश में नंबर वन प्रदूषित शहर
दिल्ली-एनसीआर की हवा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, नोएडा इस समय देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 282 दर्ज किया गया. गाजियाबाद 260 AQI के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि गुरुग्राम तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है (AQI 208).
दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों में हवा “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. आनंद विहार का AQI 345, वजीरपुर 325 और द्वारका सेक्टर-8 में 314 दर्ज हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है क्योंकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तराखंड और हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मनाली और किन्नौर में सुबह और रात के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं. अगले 4 दिनों तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल और मसूरी में दिन सुहावने लेकिन रातें ठंडी रहेंगी. ऊंचे इलाकों जैसे चमोली, उत्तरकाशी में तापमान 7°C तक गिर सकता है. पहाड़ी सड़कों पर सुबह के समय धुंध (फॉग) से सतर्क रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में रहेगा साफ आसमान
उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की गर्मी तो रात में ठंडक महसूस होगी. पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान 34°C के आसपास, जबकि पूर्वी यूपी में न्यूनतम तापमान 18°C के करीब रहेगा.
बिहार में भी मौसम शुष्क रहेगा. गया, नवादा और औरंगाबाद में दिन का तापमान 32–33°C के बीच रहेगा. सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
झारखंड और मध्य प्रदेश में भी साफ मौसम
झारखंड में फिलहाल सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि दिवाली के बाद हल्की बरसात की स्थिति बन सकती है.
मध्य प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. राज्य के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. दिन का तापमान लगभग 30°C रहेगा और रातें हल्की ठंडी महसूस होंगी.
राजस्थान में दिवाली तक रहेगा साफ मौसम
राजस्थान में भी फिलहाल कोई बारिश का अलर्ट नहीं है. सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में दिन का तापमान 33–35°C और रात का तापमान 18–20°C रहेगा. हवा में हल्की नमी बनी रहेगी और दिवाली तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक, दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून की गतिविधि शुरू होने वाली है. इसके चलते केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण कर्नाटक में अगले एक हफ्ते तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.