देशभर में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 25 मई 2025 से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब यह महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड जैसे कई राज्यों में पहुंच चुका है.
मानसून कहां तक पहुंचा है अब?
मानसून अब पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य अरब सागर, कर्नाटक के और हिस्सों, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी तक फैल चुका है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में यह और आगे बढ़ेगा, खासकर मुंबई, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत के और इलाकों तक.
मौसम प्रणाली की स्थिति
मौजूदा समय में महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी कर्नाटक के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है और कमजोर भी हो सकता है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में चक्रवाती हवाओं की गतिविधियां देखी जा रही हैं. इसके चलते बंगाल की खाड़ी में 27 मई के आसपास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जो पूर्वी और उत्तरपूर्वी राज्यों में बारिश की वजह बनेगा.
दक्षिण भारत में होगी झमाझम बारिश
केरल, माहे, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 26 मई से लेकर 31 मई तक तेज बारिश, बिजली कड़कने, और 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, खासकर तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में. इसके साथ ही तेलंगाना, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी 26 से 29 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है.
पश्चिम भारत में मानसून से पहले की हलचल
कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 26-27 मई को बारिश की संभावना है, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. गुजरात में 26 से 28 मई तक 70 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है.
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश
अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 31 मई तक तेज बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मध्य और पूर्व भारत
छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 26 से 31 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. विदर्भ और बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार और मध्य प्रदेश में 26 मई को 70 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 26 से 31 मई तक आंधी-तूफान, तेज हवाएं, और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 27-28 मई को ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं राजस्थान में 26 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है.
दिल्ली-NCR का मौसम
26 मई को दिल्ली में आंशिक बादल, हल्की बारिश, और तेज हवाओं की संभावना है. हवा की गति 50 किमी/घंटा तक हो सकती है और धूल भरी हवाएं भी चलेंगी. अधिकतम तापमान 35-37°C और न्यूनतम 24-26°C के बीच रहेगा. वहीं 27 मई को भी ऐसा ही मौसम रहेगा, जिसमें गरज के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है. तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सामान्य से नीचे ही रहेगा.