राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलकों में रविवार तड़के आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लिए अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर डिवीजन में भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है, जहां भीलवाड़ा, टोंक और कोटा जैसे जिलों में तापमान अगले 2-3 दिनों में 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, खासकर श्रीगंगानगर में लू चल रही है और अगले कुछ दिनों तक बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर और शेखावाटी क्षेत्र में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इस बीच, कोटा, भरतपुर और जयपुर क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के भीतर हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं.
#WATCH | दिल्ली: भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ।
(वीडियो ITO से है) pic.twitter.com/2sWGV9ejgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
जैसलमेर में तापमान 48°C पहुंचा
फिलहाल, राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, जैसलमेर में तापमान 48°C पहुंच गया. राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर में 47.5 डिग्री रहा.
पंजाब- हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
साथ ही IMD ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में इस समय तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान स्थिर होने की संभावना है. IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 24 से 29 मई के बीच गरज के साथ 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली- एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस वीकेंड के दौरान दिल्ली- एनसीआर में प्री-मानसूनी बारिश की संभावना जातई है. लेकिन रविवार तड़के सुबह ही दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ जोड़दार बारिश हुई. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया और गाड़ियां रेग-रेंग कर चलने लगीं. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर में मौसम की ऐसी स्थिति सोमवार तक बनी रहेगी. ऐसे में IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी है.