पंजाब-राजस्थान में बाढ़ का खतरा, जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान तक के लिए अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं. वहीं लद्दाख में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी दर्ज की गई है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 28 Aug, 2025 | 07:24 AM

उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है. कहीं झमाझम बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे रही है तो कहीं यही बारिश बाढ़ और भूस्खलन का संकट भी बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान तक के लिए अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं. वहीं लद्दाख में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-एनसीआर में सुहाना मौसम

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सिलसिला 1 सितंबर तक जारी रह सकता है. इस दौरान तापमान सामान्य से कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

यूपी में उमस का कहर

उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लखनऊ, कानपुर और उरई समेत कई शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर चला गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के अंत तक ऐसी ही स्थिति रहेगी, लेकिन सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हो सकती है.

पंजाब में बाढ़ का खतरा गहराया

पंजाब के कपूरथला और फिरोजपुर जिलों में लगातार बारिश और बांधों से छोड़े गए अतिरिक्त पानी ने बाढ़ का संकट खड़ा कर दिया है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गांवों को खाली करना पड़ रहा है. बड़े पैमाने पर खेती की जमीन भी पानी में डूब गई है.

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. रामबन, उधमपुर, सांबा और कठुआ में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन का खतरा

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है.

लद्दाख में पहली बर्फबारी, पर्यटकों में उत्साह

लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज हुई है. वहीं निचले इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मौसम में बदलाव होगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 28 Aug, 2025 | 07:20 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?