IMD अलर्ट: अगले तीन दिनों तक भीषण ठंड और कोहरे की मार, कई शहरों में गिर सकता है तापमान

उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में घने कोहरे की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है. IMD के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है.

नई दिल्ली | Published: 10 Dec, 2025 | 06:56 AM

Today Weather: सर्दियों ने इस साल पूरे देश में अपना असर जबरदस्त तरीके से दिखाना शुरू कर दिया है. ठंडी हवाओं के साथ तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और कई प्रदेशों में रातें पहले से कहीं ज्यादा सर्द हो गई हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब देशभर के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. मध्य, पूर्वी, उत्तरी प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में भीषण शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. यह स्थिति 10 से 12 दिसंबर तक बनी रह सकती है. तो चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

शीत लहर और कोहरे का बड़ा अलर्ट—IMD की चेतावनी

IMD के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है.

असम, मणिपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में 10 से 13 दिसंबर तक कोहरा बेहद घना रह सकता है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में हवाए तेसे कमजोर हो रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

उत्तर भारत के 15 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में घने कोहरे की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है. जिन 15 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं कानपुर, लखनऊ, आगरा, टुंडला, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, अमृतसर, फरीदकोट, रूपनगर, नैनीताल, मसूरी, मनाली, शिमला, कुफरी, केलोंग और लाहौल-स्पीति. इन क्षेत्रों में सुबह दृश्यता 50 से 150 मीटर तक ही रह सकती है, जो यात्रियों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 दिसंबर को हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि 11 दिसंबर को घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन का तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 78 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

हवाओं की गति कम होने के कारण प्रदूषण के फिर बढ़ने का खतरा भी जताया गया है. IMD का कहना है कि सुबह-सुबह दृश्यता कम हो सकती है, इसलिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर में सुबह दृश्यता बेहद कम रही है. आने वाले दिनों में कानपुर, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज में भी सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.

बिहार

बिहार में अगले 48 घंटों में शीत लहर के ते होने की संभावना है. पछुआ हवा लगभग 1520 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. रात का तापमान कई जिलों में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है.

पंजाब-हरियाणा

पंजाब और हरियाणा में इस समय ठंड अपनी चरम पर है. रूपनगर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. IMD की रिपोर्ट के अनुसार अगला सप्ताह और ठंडा हो सकता है और तापमान अधिकतम स्तर पर भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है.

राजस्थान

राजस्थान में ठंड ने सबसे पहले अपने तेवर दिखाए थे और अब शीत लहर की चेतावनी ने हालत और गंभीर कर दी है. सीकर, चूरू, झुंझुनू, डीडवाना-कुचामन और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. फतेहपुर का तापमान पिछले 24 घंटों में 3.7 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैजो राज्य में ठंड की गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

Topics: