Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी- हो जाएं सावधान! अगले 48 घंटे तेज हवा, भारी बारिश और कोहरे से मचेगा कोहराम
Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए साफ किया है कि अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं. उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और दक्षिण भारत तक मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है. कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट है, तो पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में जहां पिछले कुछ दिनों से ठंड थोड़ी नरम पड़ती नजर आ रही थी, वहीं अब मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए साफ किया है कि अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं. उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और दक्षिण भारत तक मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है. कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट है, तो पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस दौरान 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है.
दिल्ली में बदलेगा मौसम, बारिश और कोहरे से बढ़ेगी परेशानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और तेज हवाएं भी चलेंगी. सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश के बाद ठंड का असर और तेज महसूस होगा, हालांकि हवा चलने से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में बारिश और शीतलहर का असर
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है. पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और सहारनपुर जैसे इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. सुबह के समय शीतलहर चलने से ठंड का असर बढ़ेगा और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ेगा.
बिहार में मिलेगी राहत, कोहरे से धीरे-धीरे निजात
बिहार के लोगों के लिए फिलहाल राहत की खबर है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक किसी बड़े अलर्ट की संभावना नहीं जताई है. पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है. पटना में अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ने वाला है. जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू और सीकर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. तेज हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ेगा और किसानों को फसलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी चिंता
उत्तराखंड में 23 जनवरी को कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पहाड़ी सड़कों पर फिसलन बढ़ने से यात्रा में दिक्कतें आ सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. मनाली में तापमान माइनस 7 से माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी
जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है. श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम
तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में 25 और 26 जनवरी को आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी, लेकिन उमस बनी रह सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों तक देश के कई राज्यों में मौसम अस्थिर रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, ठंड और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में लोगों को मौसम अपडेट पर नजर रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.