16 राज्यों में एक्टिव हुआ मानसून, दिल्ली से बिहार तक झमाझम बारिश का अलर्ट

दिल्ली से लेकर बिहार, राजस्थान से लेकर पंजाब-हरियाणा और यूपी तक अब आसमान से राहत बरस रही है. खेतों को सिंचाई का सहारा मिलने लगा है, तापमान में गिरावट आई है.

नई दिल्ली | Updated On: 25 Jun, 2025 | 07:22 AM

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने देश में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं और इसकी बौछारों ने कई राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. दिल्ली से लेकर बिहार, राजस्थान से लेकर पंजाब-हरियाणा और यूपी तक अब आसमान से राहत बरस रही है. खेतों को सिंचाई का सहारा मिलने लगा है, तापमान में गिरावट आई है. आने वाले कुछ दिनों तक देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम.

दिल्ली में 36 घंटे के भीतर दस्तक देगा मानसून

दिल्ली-एनसीआर के लोग लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे थे और अब वो घड़ी नजदीक आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों में मानसून दिल्ली पहुंच जाएगा. इसके बाद तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन असली झमाझम अभी बाकी है. प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि सिर्फ जरूरी हो तभी बाहर निकलें और मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें.

पंजाब-हरियाणा में खेतों को मिली राहत की फुहार

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहले ही दस्तक दे दी है और अब यह पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है. 25 से 30 जून के बीच दोनों राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है, जिससे धान की बुवाई और अन्य खरीफ फसलों की तैयारी को नई रफ्तार मिलेगी. अमृतसर, पटियाला, लुधियाना जैसे शहरों में तापमान सामान्य से नीचे आ गया है और लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.

राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही पानी-पानी

राजस्थान में भी मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में इतनी बारिश हुई कि कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. बारां जिले के मांगरोल में 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. 27 जून से पूर्वी राजस्थान में भी वर्षा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में भीगी फिजाएं, किसानों में खुशी

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 30 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं पश्चिमी यूपी में भी 25 और 27 जून को बरसात तेज हो सकती है. खेतों में नमी बढ़ रही है और किसान खरीफ फसलों की बुआई के लिए तैयार हो रहे हैं.

बिहार में तेज हवा और बिजली के साथ बारिश का सिलसिला

बिहार में भी मौसम करवट ले चुका है. मंगलवार को पटना में तेज हवा और बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. हालांकि, 25 जून को कई जिलों में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है. पश्चिम चंपारण और किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना है. राज्य के पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्सों में तेज आंधी, गरज और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

16 राज्यों में सक्रिय मानसून, बारिश से भीग रहा है देश

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत कुल 16 राज्यों में मानसून अपनी पूरी ताकत के साथ सक्रिय है. आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा.

Published: 25 Jun, 2025 | 07:21 AM