मॉनसून का मौसम इस वक्त पूरे देश में अलग-अलग रंग दिखा रहा है. एक ओर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तराखंड जैसे राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों में बारिश न होने से लोग झुलसाने वाली गर्मी और उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है.
दिल्ली–NCR में गर्मी से राहत के आसार कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं. मंगलवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा और हल्की उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 21 और 22 अगस्त को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने वाला है. केवल हल्की फुहारों के आसार हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत नहीं मिलेगी.
यूपी और बिहार में उमस ने किया बेहाल
उत्तर प्रदेश और बिहार में इस वक्त लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 25 अगस्त तक पश्चिमी यूपी में और 22 से 24 अगस्त तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है.
इसी तरह, बिहार की राजधानी पटना और आसपास के जिलों में तेज धूप और उमस ने लोगों का हाल खराब कर दिया. रात में हल्की बारिश होने के बाद उमस और बढ़ गई. यहां भी 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालांकि सोमवार को कई जगहों पर हल्की धूप भी दिखी, लेकिन मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने का खतरा है.
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के मुंबई, कोंकण और मध्य इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है. किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है, ताकि फसलें खराब न हों. इसी तरह गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी 20 से 21 अगस्त तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है.
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बरसेंगे बादल
पूर्वोत्तर भारत में आने वाले सात दिन बारिश से भरे रहने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होगी. अरुणाचल में 21-23 अगस्त, त्रिपुरा-मिजोरम में 21-25 अगस्त और असम-मेघालय में 21-24 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.