नए साल से पहले बारिश और कोहरे का अलर्ट, जानिए दिल्ली से पंजाब तक कैसा रहेगा मौसम
बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घना कोहरा नए साल के जश्न पर पानी फेर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बदलाव के बाद कई राज्यों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगेगी.
Today Weather: देश में नए साल का आगमन होने वाला है और लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है. नए साल से ठीक एक दिन पहले ही देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में मौसम अचानक बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं. बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घना कोहरा नए साल के जश्न पर पानी फेर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बदलाव के बाद कई राज्यों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगेगी. 15 से अधिक बड़े शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, ऐसे में नए साल पर घर से बाहर निकलना लोगों के लिए चुनौती बन सकता है.
उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज
उत्तर भारत के कई राज्यों में 31 दिसंबर की शाम से मौसम बिगड़ने की पूरी संभावना है. दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं. बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन और रात दोनों समय ठिठुरन बढ़ेगी. इन राज्यों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान पहले से ही नीचे चल रहा है. लोगों को सलाह दी गई है कि नए साल की रात बाहर निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी जरूर लें.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बारिश की दोहरी मार
दिल्ली में 30 दिसंबर की शाम से आसमान में बादल छाने लगेंगे. 31 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी. राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश के बाद सुबह और देर रात घना कोहरा छा सकता है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर से ही मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मथुरा, सहारनपुर, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है. राज्य में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
बिहार में ठंड और कोहरे का असर
बिहार में भी 30 दिसंबर से मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. पटना, चंपारण क्षेत्र, सिवान, गोपालगंज, छपरा और जहानाबाद में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है. यहां अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का रोमांच
हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर से मौसम बदलने लगेगा. 31 दिसंबर की रात को मनाली और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. शिमला में नए साल के दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास और शिमला में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बर्फबारी सैलानियों के लिए आकर्षण होगी, लेकिन फिसलन और सड़क बंद होने जैसी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फ की चेतावनी
उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को मौसम बिगड़ने वाला है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
झारखंड में शीतलहर का असर
झारखंड में भी मंगलवार से मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. रांची, गुमला, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और आसपास के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. रांची में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ेगी.
पंजाब में कोहरा और गिरता तापमान
पंजाब में 30 दिसंबर को तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अमृतसर, पठानकोट, बठिंडा और फरीदकोट में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच सकती है. अमृतसर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
राजस्थान में हल्की बारिश के आसार
राजस्थान में नए साल से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बीकानेर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जैसे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. यहां अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मध्य प्रदेश में शीतलहर तेज
मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर से शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना है. भोपाल, रीवा, शहडोल और सीहोर में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. भोपाल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कुल मिलाकर, इस बार नए साल का स्वागत ठंड, बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे के बीच होने वाला है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लें और खुद को ठंड से बचाने के पूरे इंतजाम करें.