Today Weather: देशभर में अब मानसून अलविदा कहने की तैयारी में है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में जैसे-जैसे बारिश की विदाई हो रही है, वैसे-वैसे तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में तो सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है.
दिल्ली में खुला आसमान, बढ़ी ठंडक
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है. बारिश रुकने के बाद अब राजधानी में दिन के समय धूप खिल रही है और रात को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा में नमी कम हुई है, जिससे लोगों को अब उमस से राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश में दिन खुशनुमा, रातें ठंडी होने लगीं
उत्तर प्रदेश में मानसून के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ जैसे शहरों में सुबह और शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं. प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले हफ्ते में तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है.
बिहार में अब खत्म होगा उमस भरा मौसम
बिहार में अब मानसून की वापसी हो रही है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच और रात का तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते से बिहार के उत्तरी जिलों में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी.
झारखंड में दिन में धूप, रात को हल्की ठंड
झारखंड के रांची, बोकारो और धनबाद में अब मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18-19 डिग्री रहेगा. सुबह और शाम के वक्त हवा में ठंडक बढ़ेगी. फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में ठंड की शुरुआत हो गई है. देहरादून, नैनीताल और मसूरी जैसे इलाकों में सुबह-शाम तापमान तेजी से गिर रहा है. देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम साफ रहेगा लेकिन पहाड़ी हवाओं में सर्दी का असर अब महसूस होने लगा है.
राजस्थान में फिलहाल मौसम रहेगा शुष्क
राजस्थान में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर में आसमान साफ रहेगा. प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास और रात का तापमान करीब 20 डिग्री रहेगा.
पश्चिम बंगाल में कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज
पश्चिम बंगाल में मानसून की वापसी धीमी है. कोलकाता, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी राज्य में आसमान साफ रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.
आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक हफ्ते में उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है. सुबह और रात में हल्की ठंड के साथ धूप वाला मौसम रहेगा. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों की सुरक्षा के लिए रात के समय खेतों में हल्का धुआं करें ताकि ओस से फसलें सुरक्षित रहें.