Today Weather: उत्तर भारत इस समय सर्दी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है और घना कोहरा, गलन भरी ठंड और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है. शुक्रवार सुबह पंजाब से लेकर बिहार तक कई इलाकों में कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता कई जगह शून्य के करीब पहुंच गई. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, ट्रेनों और उड़ानों पर असर पड़ा और आम लोगों को रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. राजधानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में भी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है.
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के बड़े हिस्से में साफ दिख रहा है. 20 से 22 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में भारी हिमपात की भी संभावना जताई गई है. पहाड़ों पर हो रही गतिविधियों का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जहां ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर तेज हो गई है. इंदौर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो इस मौसम में कड़ाके की ठंड का संकेत देता है.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का रेड अलर्ट
दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राजधानी के लिए कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है. सफदरजंग और पालम हवाई अड्डे पर कई बार दृश्यता 100 मीटर तक गिरने की सूचना मिली है. आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन सुबह-शाम कोहरे का असर बना रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण भी लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में गलन और घने कोहरे की मार
उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर और तेज होता जा रहा है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है. कुछ इलाकों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गाजियाबाद जैसे जिलों में सुबह के वक्त दृश्यता बेहद कम हो रही है. कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
राजस्थान में ठंड का उतार-चढ़ाव
राजस्थान में भी सर्दी ने जोर पकड़ रखा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 दिसंबर के बाद उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में फिर दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाने की भी आशंका है.
उत्तराखंड में ठंड और कोहरे की दोहरी मार
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कोहरा और ठंड दोनों परेशान कर रहे हैं, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे के कारण वाहन चलाने में दिक्कत आ सकती है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. कई जगह बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की भी आशंका जताई गई है.
बिहार में ठंड ने कसी मजबूत पकड़
बिहार में ठंड अब पूरी तरह से अपने रंग में नजर आ रही है. पछुआ हवाओं के चलते तापमान लगातार नीचे जा रहा है. सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में दिन भर सूरज नहीं निकला और गया जैसे शहरों में दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है.