दिल्ली में उमस से बेहाल लोग, पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी

इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह अलग दिखाई दे रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, जबकि पंजाब और उत्तराखंड में बारिश आफत बन गई है.

नई दिल्ली | Published: 10 Sep, 2025 | 07:17 AM

भारत में सितंबर का महीना मौसम के लिहाज से बेहद बदलता हुआ माना जाता है. कहीं बरसात राहत लाती है तो कहीं आफत बन जाती है. इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह अलग दिखाई दे रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, जबकि पंजाब और उत्तराखंड में बारिश आफत बन गई है. वहीं यूपी-बिहार में बारिश ने मौसम को सुहावना जरूर बना दिया है, लेकिन आने वाले दिनों में वहां भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली में उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सुबह और शाम का वक्त बेहद चिपचिपा हो गया है. ऑफिस जाने वाले लोग पसीने और थकान से परेशान हैं, वहीं स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी गर्मी सताने लगी है.

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अभी तीन से चार दिन तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है. राजधानी में मॉनसून की रफ्तार कमजोर हो चुकी है और फिलहाल यहां भारी बारिश की संभावना बेहद कम है.

पंजाब में आफत बनी बारिश

पंजाब में बारिश राहत से ज्यादा परेशानी लेकर आई है. यहां कई जिलों में भारी बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है. खेतों में खड़ी धान की फसल पानी में डूबने लगी है. वहीं कई इलाकों में जलभराव से आम लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं.

मौसम विभाग ने पंजाब में आज और अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे ट्रांसपोर्ट और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ सकता है. किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यूपी-बिहार में हल्की बारिश, लेकिन अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश और बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 से 13 सितंबर तक यहां भारी बारिश हो सकती है.

बिहार के खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई समेत उत्तर बिहार के 24 जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं यूपी के पूर्वी हिस्सों में भी अच्छी बरसात होने की संभावना जताई गई है. किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन अधिक बारिश से फसलों को नुकसान का डर भी बना रहेगा.

राजस्थान में फिर लौटी गर्म हवाएं

राजस्थान में मौसम पूरी तरह अलग है. यहां आसमान साफ है और सूरज की तेज किरणें दिन में गर्मी बढ़ा रही हैं. पश्चिमी राजस्थान और मैदानी इलाकों में लू जैसी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, कहीं-कहीं हल्के बादल या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका असर ज्यादा नहीं होगा.

पहाड़ों पर बरसात से बढ़ा खतरा

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बरसात अब भी कहर बरपा रही है. गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास सोमवार को पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई थी. BRO की टीम ने मशीनों की मदद से 24 घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खोला, लेकिन अब भी खतरा टला नहीं है.

उत्तराखंड में 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों की सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की अपील

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जहां बारिश का अलर्ट जारी है वहां लोग घर से निकलते समय सावधानी बरतें. वहीं दिल्ली और राजस्थान जैसे इलाकों में लोगों को गर्मी और उमस से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहने और दिन के समय ज्यादा देर बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.