पंजाब में बारिश से खेत जलमग्न, 250 एकड़ में लगी मूंग और धान की फसल चौपट

पंजाब में भारी बारिश से फाजिल्का और मुक्तसर जिलों के कई गांवों में जलभराव हो गया है, जिससे सैकड़ों एकड़ में मूंग और धान की फसलें खराब हो गईं. किसान जलनिकासी की मांग कर रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 02:30 PM

Crop Loss: पंजाब में भारी बारिश से खेतों में जलभराव हो गया है. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को नुकसान हुआ है. खासकर फाजिल्का जिले में बारिश का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. रेटेवाली भैणी गांव में लगभग 150 एकड़ में मूंग और 100 एकड़ में धान की फसल पानी में डूब गई है. इससे फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. किसानों को कहना है कि अगर समय पर खेतों में से जलनिकासी नहीं हुई, तो फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, धानी सड्डा सिंह गांव के पूर्व सरपंच बूटा सिंह ने कहा कि उनके गांव में 200 एकड़ में मूंग की फसल जलभराव की चपेट में आ गई है. गांववालों ने इस स्थिति के लिए लाढ़ूका ड्रेन के ओवरफ्लो को जिम्मेदार ठहराया है. राम सिंह भैणी गांव के सरपंच हरमेश सिंह ने कहा कि सतलुज नदी के पानी के कारण गांव की 100 एकड़ जमीन में जलभराव हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पकी हुई मूंग की फसल ज्यादा पानी से खराब हो सकती है.

खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद

वहीं, मुक्तसर जिले में भी बारिश से किसानों को नुकसान पहुंचा है. पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण उदेकारण गांव के खेतों में पानी भर गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं. जहां धान की हरी फसल लहलहानी चाहिए थी, वहां अब पानी से भरी झील जैसी तस्वीर दिख रही है. गांव के पूर्व सरपंच गुरलाभ सिंह ने कहा कि अब तक आई हर सरकार हमारी समस्या का समाधान करने में नाकाम रही है. यहां तक कि 2013 में मुख्यमंत्री भी गांव आए थे. हर साल बारिश का पानी आसपास के गांवों से बहकर यहां जमा हो जाता है क्योंकि हमारा गांव नीची जगह पर है. हमें तुरंत लिफ्ट पंप लगाए जाने की जरूरत है.

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने प्रभावित गांवों का किया दौरा

बुजुर्ग किसान बघीचा सिंह ने कहा कि सिर्फ फसल की बात नहीं है, यह हमारे भविष्य का सवाल है. अगर प्रशासन ने अब ध्यान नहीं दिया तो अगली बारिश में हमारी हालत और भी खराब हो जाएगी. उदेकारण गांव के सरपंच सुखचरण सिंह ने कहा कि 2013, 2016 और 2019 की बारिश ने हमारे गांव में काफी नुकसान पहुंचाया था. एक ड्रेनेज प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, लेकिन वो भी ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ. इस बीच, जल संसाधन विभाग के कुछ अधिकारियों ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज जांडवाला चर्हट सिंह गांव का दौरा किया, जहां कुछ घरों को बारिश से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया.

Published: 20 Jul, 2025 | 02:29 PM