उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों में आज चलेगी शीतलहर, हिमाचल में हो सकती है बारिश

महाराष्ट्र में 7 दिसंबर को ठंड की लहर तेज रहने वाली है. इसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने विदर्भ के तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान बदल रहा है.

नोएडा | Updated On: 7 Dec, 2025 | 07:30 AM

Weather Update: इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज ठंड, कोहरा और बारिश की संभावना जताई है. उसने कहा है कि आने वाले दिनों में सुबह के समय ठंड और घना कोहरा रहेगा. उसके मुताबिक, 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तर अंदरूनी ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. जबकि, उत्तर भारत में तापमान गिरने के साथ कई जगह बारिश होने की संभावना है.

IMD ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 8 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और करैकल में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7 दिसंबर तक तेज हवाओं के साथ बिजली और गरज के साथ तूफान चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और ओडिशा के उत्तर भाग में 7 दिसंबर को ठंड की लहर तेज रहने की संभावना जताई है.

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश और पूर्व राजस्थान में भी आज काफी ठंड पड़ सकती है. जबकि, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में 10 दिसंबर तक सुबह-सुबह घना कोहरा रहेगा. हिमाचल प्रदेश में 7 से 8 दिसंबर और ओडिशा में 7 दिसंबर को भी कोहरा रहने की संभावना है.

8 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा

वहीं, मछुआरों को 6 से 10 दिसंबर के बीच दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और केरल व कर्नाटक के तटों पर समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली में 7 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल रहेंगे और सुबह हल्का कोहरा रहेगा. 8 दिसंबर को मौसम साफ और हल्का कोहरा रहेगा. 9 दिसंबर को आकाश ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. 11 दिसंबर तक शहर में हल्का कोहरा बना रहेगा.

महाराष्ट्र के कई जिलों में आज चलेगी शीतलहर

महाराष्ट्र में 7 दिसंबर को ठंड की लहर तेज रहने वाली है. इसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने विदर्भ के तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान बदल रहा है, लेकिन विदर्भ में न्यूनतम तापमान  में खास गिरावट आई है, जिससे सुबह और शाम का मौसम काफी सर्द महसूस हो रहा है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर और गोंदिया जिलों में न्यूनतम तापमान एक अंकीय संख्या तक गिर गया है, जिससे ठंड की स्थिति और गंभीर हो गई है. कुछ इलाकों में दिन के समय भी ठंड महसूस हो रही है, जो पूरे क्षेत्र में लंबी सर्दी का संकेत देती है.

Published: 7 Dec, 2025 | 07:29 AM

Topics: