दिल्ली-NCR में जहां सुबह-सुबह बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम सुहाना हो गया है, वहीं हिमाचल की पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर रही है. आइए जानें देश के अलग-अलग हिस्सों में आज मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बादलों के घिरे रहने से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है और हवाएं 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं. 26 जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.
हिमाचल में भारी बारिश से हाल बेहाल
हिमाचल प्रदेश में बारिश राहत से ज्यादा आफत बनकर बरस रही है. स्पीति, मंडी, शिमला, ऊना, कांगड़ा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य की 400 से ज्यादा सड़कें बंद, कई पुल बह गए और घरों को नुकसान पहुंचा है. राहत-बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम के चलते चुनौतियां बढ़ गई हैं.
उत्तर प्रदेश में हल्की बौछारों से राहत
उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने यह साफ किया है कि फिलहाल राज्य में कोई भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक बौछारें पड़ सकती हैं जिससे उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिलेगी.
राजस्थान में बरस रहे बादल
राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है. चक्रवाती हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. 27 से 30 जुलाई तक फिर से भारी बारिश की संभावना है.
दक्षिण भारत में भी तेज बारिश का दौर
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में भी बारिश जारी है. खासकर कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.