हैप्पी सीडर, पॉवर टिलर से ड्रोन खरीदने तक का मौका, 80 फीसदी छूट पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आज से शुरू

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है. इस योजना में किसान थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, समेत अन्य कृषि उपकरण रियायती दरों पर खरीद सकते हैं. किसानों के आवेदन आज से लिए जा रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 8 Jan, 2026 | 12:07 PM

Agricultural Mechanization Scheme : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को भारी छूट पर कृषि यंत्र देने के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि किसान आज 8 जनवरी 2026 से कृषि यंत्र पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने किसानों के लिए 40 फीसदी से 80 फीसदी तक की सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दे रही है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से आवेदन करने की अपील करते हुए छूट का लाभ लेने की पेशकश की है.

आज से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे

उत्तर प्रदेश सरकार आधुनिक कृषि मशीनों की खरीद पर सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए बीते कई महीनों से यंत्रों की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पिछली बार आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 थी. इसके बाद भी किसानों ने सरकार से अपील करते हुए कहा था कि वे आवेदन करने से चूक गए हैं, इसलिए उन्हें भी मौका दिया जाए. अब राज्य सरकार ने ऐसे किसानों को लाभ देने के लिए आज 8 जनवरी 2026 से फिर से आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

इन यंत्रों की बुकिंग करें किसान 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू और सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन स्कीम के तहत किसानों ने कृषि यंत्रों की बुकिंग विभागीय पोर्टल पर शुरू कर सकते हैं. 

  1. कंबाइन हार्वेस्टर
  2. कस्टम हायरिंग सेंटर
  3. हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग
  4. कृषि ड्रोन
  5. हैप्पी सीडर
  6. मल्चर
  7. पावर टिलर 

ट्रैक्टर से लेकर इन मशीनों पर मिलेगी छूट

राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में किसान थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर खरीद पर छूट के साथ ही हैरो और अन्य कई कृषि उपकरणों को रियायती दरों पर खरीद सकते हैं. किसानों के लिए आवेदन करने का मौका 21 जनवरी 2026 तक है. इससे पहले भी किसानों को यंत्र खरीदने का मौका दिया जा चुका है. लेकिन, छूटे किसान इस बार भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं.

यंत्रीकरण योजना की मुख्य बातें

  1. सब्सिडी का लाभ – 40 फीसदी से 80 फीसदी तक
  2. आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जनवरी 2026
  3. लाभार्थी- उत्तर प्रदेश के पंजीकृत किसान
  4. योजना का नाम- कृषि यंत्रीकरण योजना
  5. संचालन विभाग- उत्तर प्रदेश कृषि विभाग

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in वेबसाइट पर किसानों को विजिट करना होगा. इसके बाद किसान कॉर्नर ऑप्शन पर जाएं. अब यंत्र बुकिंग प्रारंभ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन को सबमिट करें. किसानों की मदद के लिए यंत्रों का पूरा विवरण, सब्सिडी की प्रक्रिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध हैं.

इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

Published: 8 Jan, 2026 | 12:06 PM

Topics: