अदरक की ये खास किस्म किसानों की बढ़ाएगी कमाई, विकसित करने में लगे 6 साल

भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (IISR) ने अदरक की एक नई किस्म IISR Surasa विकसित की है, जो अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. यह किस्म किसानों के लिए अधिक मुनाफा कमाने का एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Kisan India
Noida | Published: 7 Apr, 2025 | 07:35 PM

अगर हम बात करें अदरक की तो यह हर भारतीय घर की आन बान और शान मानी जाती है. यह न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है. इसी कड़ी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (IISR) ने मिलकर अदरक की नई किस्म IISR Surasa को विकसित किया है. बाजारों में इसकी बढ़ती मांग और अधिक कीमत को देखते हुए किसान इसकी खेती कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

‘IISR Surasa’ का विकास

‘IISR Surasa’ को IISR की ओड़ से किसानों के सहभागिता कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य अदरक उगाने वाले किसानों की मदद करना है ताकि उन्हें अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता मिल सके. यह स्वाद में पारंपरिक अदरक के मुकाबले कम तीखा होता है. इसके अलावा यह अन्य किस्मों की तुलना में ज्यादा उपज देती है, जिससे किसानों के लिए यह कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकती है.

किस्म की खासियत

अदरक की इस किस्म को वैज्ञानिक तरीके से उगाया जा सकता है. यह प्रति हेक्टेयर 24.33 टन तक उपज देने की क्षमता रखती है. इसके कंद हल्के सुनहरे रंग के होते हैं और यह आकार में मोटे और मजबूत होते हैं. अदरक की इस किस्म में सामान्य किस्मों से कम रेशे पाए जाते हैं. वहीं इसमें फाइबर की मात्र कम और लगभग 21% ड्राई रिकवरी दर होने के कारण यह सूखी अदरक बनाने के लिए बेहतर मानी जाती है. यदि आप चाहें तो इस किस्म को पॉलीबैग में भी उगा सकते हैं. जो शहरी कृषि और बागवानी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं.

इन राज्यों में किए गए परीक्षण

अदरक की इस किस्म को कोझिकोड के कोडंचेरी में एक रिसर्चर जॉन जोसेफ ने विकसित की थी. फिर बाद में IISR के वैज्ञानिकों की टीम ने छह वर्षों तक लगातार इस किस्म का परीक्षण किया. इस किस्म का परीक्षण केरल, नागालैंड और ओडिशा के क्षेत्रों में किया गया. परीक्षण के दौरान इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए केरल राज्य की वैरायटल रिलीज समिति ने IISR Surasa की खेती को स्वीकृति दें दी. किसान इसकी बुवाई आने वाले महीने यानी मई-जून से शुरू कर अधिक मुनाफा कमा सकते है. इस किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, बलुई दोमट मिट्टी सबसे बेहतर होती है. आप इसकी खेती 25-35 डिग्री सेल्सियस तापमान पर वैज्ञानिक तरीकों से कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Apr, 2025 | 07:35 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है

21st Livestock Census Begins In Rajasthan Goats Outnumber Sheep Last Census

भेड़ों के गढ़ में भैंसों का बोलबाला.. करोड़ों में पहुंची संख्या, गधा और ऊंट से ज्यादा हुए ये पशु

Animal Husbandry Source Support Young People After Corona

कोरोना के बाद पशुपालन बना युवाओं का सहारा, बकरी और मुर्गी फार्म से लाखों परिवार हुए आत्मनिर्भर

Himachal Pradesh Unique Id Mandatory For Farmers And Gardeners

किसानों और बागवानों के लिए यूनिक ID अनिवार्य, जल्द ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें अन्नदाता

Modi Government Provides Major Relief Farmers Approves 37952 Crore Fertilizer Subsidy Dap And Urea Remain Cheap

मोदी सरकार की किसानों को बड़ी राहत, खाद सब्सिडी में 37,952 करोड़ की मंजूरी, DAP और यूरिया सस्ते रहेंगे

Gardening Tips Aparajita Plant Winter Care Tips In Hindi

पीला पड़ रहा है अपराजिता का पौधा? आज से ही शुरू करें ये काम, फूल-पत्तीयों से खिल उठेगा पौघा!

Up Sir Draft Voter List Out Over 2 89 Crore Voters Removed From Voter List Check How To Register Far Voter Id On Election Commission

वोट नहीं डाल पाएंगे यूपी के 2.89 करोड़ मतदाता? SIR लिस्ट में नाम कटे, ऐसे चेक करें अपना नाम.. जानें फिर से नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया