छतरपुर की किसान रानी ने आजीविका मिशन से संवारी घर की माली हालत, डेयरी समेत कई काम कर रहीं

ये कहानी आत्मनिर्भरता की तो है ही साथ ही साथ कहानी उस जज्बे, मेहनत और उस हौसले की है जिसे आमतौर पर हमारे समाज में कमतर कर देखा जाता है. यह कहानी एक ऐसी महिला समूह की है जो मिट्टी से जुड़कर और आजीविका मिशन की मदद से आत्मनिर्भरता और सामूहिकता की मिशाल अपनी सफलता की कहानी से पेश किया है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 2 Nov, 2025 | 08:56 AM

मध्य प्रदेश के छतरपुर की किसान रानी यादव आजीविका मिशन की मदद से ट्रेनिंग लेकर सिलाई का काम शुरू किया है और घर में डेयरी के काम को पति के साथ मिलकर आगे बढ़ाया. उन्होंने महिला समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता और सामूहिकता की मिशाल पेश करते हुए इलाके की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है. मिशन से जुड़कर महिलाएं ने दूध का व्यवसाय बढ़ाया और नए- नए उत्पादों का व्यवसाय स्टार्ट किया जिसके जरिए उन्होंने खुद को आर्थिक तौर पर सशक्त किया है.

महिला किसान रानी यादव

किसान रानी यादव मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की सिरोंज गांव की रहने वाली है. आपको बता दें कि उनके पति रामनरेश यादव फोटोग्राफी और दूध बेचने का काम करते थे. परिवार की आर्थिक हालत इतनी कमजोर थी की खेती के लिए भी जमीन कम थीं. आपको बता दें कि रानी हमेशा परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहती है थी. एक दिन गांव की महिलाओं से बातचीत में रानी यादव को आजीविका मिशन की जानकारी मिली थी. इसके बाद रानी समूह से जुड़ गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समूह की मदद से उन्होंने सीआरपी, बैंक सखी और सिलाई की ट्रेनिंग लिया. इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा. रानी ने पति के दूध व्यवसाय में हाथ बंटाना शुरु किया. रानी ने दूध बिक्री के बढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाए, गांव के बाहर भी ग्राहक तलाशे. व्यवसाय बढ़ाने के लिए रानी ने विभिन्न समूहों से लोन भी प्राप्त किया जैसे कि रानी ने आरएफ से 1000 रुपए, सीआरईएफ से 10000 रुपए और बैंक लिंकेज से 3 लाख रुपए का कर्ज लिया.

इतना ही नहीं रानी ने अपने खेती करने के तरीके में भी बदलाव किए. खेती में नई टेक्नोलॉजी अपनाई जिससे फसल उत्पादन में उन्हें काफी बढ़ावा मिला. अब रानी हर महीने 10 से 15 हजार रुपए कमा रही हैं. अब उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की चिंता भी नहीं होती है. उनका परिवार अब अच्छे से खुशी-खुशी चल रहा है.

समूह से जुड़कर स्टार्ट किया खुद का काम

पन्ना विकासखंड के अहिरगुंवा गांव की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतरर्गत स्वसहायता समूह से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों के जरिए आर्थिक और सामाजिक रुप से मजबूत बनी हैं. आपको बता दें कि गांव की 12 महिलाओं के द्वारा वैष्णव माता स्वसहायता समूह के माध्यम से पॉलीहाउस, किराना दुकान, बैंक कियोस्क, मसाला चक्की एवं सब्जी उत्पादन जैसी आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.

मीडिया से बात करते वक्त समूह के अध्यक्ष कृष्णा बर्मन ने बताया कि 2016 में परिवार की आय में बढ़ोतरी के लिए किराना दुकान का संचालन किया गया था. इसी क्रम में आवश्यक ट्रेनिंग पाकर 2024 में छोटी स्तर पर पॉलीहाउस स्थापित कर पपीता का उत्पादन भी स्टार्ट किया.

आपको बता दें कि समूह में शामिल अन्य महिलाओं शिखा, गंगा, मोनभा, संध्या, विद्दा ने बताया कि समूह से जुड़कर सभी महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त हुई है. साथ ही वे लोग अब अपने परिवार का भरन पोषण आसानी से कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं इन महिलाओं में कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो कम पढ़ी लिखी है, लेकिन इसके बावजूद वे 8-10 हजार रुपए प्रतिमाह बचत कर रही हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 Nov, 2025 | 08:55 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?