गंडक नदी किनारे के किसान उगाएंगे सब्जियां, आमदनी बढ़ाने का सुनहरा मौका

बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में सब्जी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. दियारा विकास योजना के तहत 32 पंचायतों में 350 हेक्टेयर जमीन पर खेती होगी और किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.

नोएडा | Published: 12 Aug, 2025 | 11:30 PM

हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले गोपालगंज जिले के दियारा क्षेत्र में अब बदलाव की बयार चल रही है. गंडक नदी के किनारे बसे इस इलाके में अब सरकार ‘दियारा विकास योजना’ के तहत सब्जी की खेती को बढ़ावा देने जा रही है. इससे यहां के किसानों को नया रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी.

लता वाली सब्जियों की खेती पर जोर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृषि विभाग इस योजना के पहले चरण में खास तौर पर लता वाली सब्जियों जैसे लौकी, करेला और परवल की खेती को बढ़ावा देगा. विभाग का मानना है कि दियारा क्षेत्र की मिट्टी इन सब्जियों के लिए काफी उपयुक्त है और इससे किसानों को अच्छा उत्पादन और लाभ मिलेगा.

32 पंचायतों में होगी खेती, 350 हेक्टेयर का लक्ष्य

इस बार दियारा क्षेत्र के 6 प्रखंडों की कुल 32 पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है. यहां कुल 350 हेक्टेयर में सब्जी की खेती की जाएगी. पिछले साल की तुलना में इस साल का लक्ष्य काफी बढ़ाया गया है.

प्रखंड पंचायत क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)
बैकुंठपुर 08 73
सिधवलिया 02 30
बरौली 07 62
मांझा 04 38
गोपालगंज 06 70
कुचायकोट 05 45
कुल 32 350

बीज और खाद पर मिलेगी सब्सिडी

किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा खाद और अन्य जरूरी सामग्री पर भी सरकारी सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसानों की लागत कम होगी और उन्हें अधिक मुनाफा मिल सकेगा.

सिंचाई की सुविधा होगी बेहतर

सब्जी की खेती में सिंचाई सबसे जरूरी तत्व है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों को बोरिंग और पंपसेट पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य यह है कि दियारा क्षेत्र के हर किसान को समय पर पानी मिल सके और फसल सूखने से बचाई जा सके. सरकार ने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अलग से योजनाएं भी तैयार की हैं, जिससे सिंचाई की सुविधा सुलभ और सस्ती हो सके. इससे किसानों को भरपूर उत्पादन मिलेगा और वे निर्भर खेती की बजाय व्यवस्थित ढंग से खेती कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

कृषि विभाग द्वारा चयनित किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें सब्जी की उन्नत खेती के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि कौन-से बीज दियारा क्षेत्र की मिट्टी के लिए उपयुक्त हैं, उर्वरकों का संतुलित उपयोग कैसे करें, और किस तरह समय पर सिंचाई करें. इसके साथ ही, फसल सुरक्षा, कीट प्रबंधन और बाजार से जुड़ाव की भी जानकारी दी जाएगी. इस प्रशिक्षण से किसानों को नई तकनीकों का लाभ मिलेगा और वे परंपरागत तरीकों के बजाय वैज्ञानिक और व्यावसायिक तरीके से खेती कर सकेंगे, जिससे उनकी आय बढ़ेगी.

Published: 12 Aug, 2025 | 11:30 PM