देश के करोड़ों राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने फ्री राशन वितरण की समयसीमा बढ़ा दी है. अब जिन लाभार्थियों को तकनीकी दिक्कतों या भारी भीड़ के कारण समय पर राशन नहीं मिल पाया था, उन्हें 31 जुलाई 2025 तक राशन मिल सकेगा. छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में लोग वंचित रह गए थे, इसलिए यह फैसला लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है.
भीड़ और तकनीकी समस्याओं ने बढ़ाई परेशानी
प्रसार भारती के मुताबिक, सरकार ने पहले जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का फैसला किया था ताकि लोगों को बार-बार लाइन में न लगना पड़े. लेकिन इसका उल्टा असर हुआ. राशन दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी, कई जगह भगदड़ की स्थिति बन गई. साथ ही ओटीपी (OTP) न आने, सर्वर डाउन होने और फिंगरप्रिंट न मिल पाने जैसी तकनीकी दिक्कतों ने वितरण को और मुश्किल बना दिया. इन सब कारणों से छत्तीसगढ़ में करीब 15 फीसदी और गरियाबंद जिले में 18 फीसदी लाभार्थी राशन से वंचित रह गए.
अब 31 जुलाई तक मिलेगा राशन
केंद्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया और अब फ्री राशन वितरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 कर दी गई है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो पहले छूट गए थे. अब सभी कार्डधारकों को पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वे आराम से अपनी नजदीकी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकें.
जिला प्रशासन को मिले सख्त निर्देश
केंद्र के फैसले के बाद राज्य और जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वितरण पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ हो. इसके अलावा दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए समय का सही प्रबंधन किया जाए. जिला खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे ने अपील की है कि सभी लाभार्थी तय समय पर दुकान पर पहुंचें और जल्द से जल्द राशन ले लें.

जिला खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे
राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूरी
शासन ने यह भी साफ किया है कि जिन लोगों ने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी और आधार सीडिंग नहीं करवाई है, वे इसे 31 मार्च 2025 तक जरूर पूरा कर लें. ऐसा न करने पर भविष्य में राशन प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है और उनका नाम लाभार्थी सूची से भी हटाया जा सकता है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन, जन सेवा केंद्र या नजदीकी राशन दुकानों पर आसानी से पूरी की जा सकती है. सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वे समय पर यह जरूरी प्रक्रिया पूरी करें.