MP सरकार युवाओं को देगी प्रोत्साहन राशि, 2028 से लाडली बहना के तहत मिलेंगे 3000 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का कपास अब दुनिया भर में पहचान बना रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे राज्य के कपास की क्वालिटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है.

नोएडा | Updated On: 26 Jul, 2025 | 06:25 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को रोजगार बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को समर्थन देने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे युवाओं को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के हर युवा के पास रोजगार हो.

साथ ही उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भाई दूज के त्योहार से सभी पात्र महिलाओं को 1,500 की राशि दी जाएगी और 2028 तक बढ़ाकर इसे 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दीवाली और भाई दूज पर हमारी बहनों के लिए सरकार की ओर से तोहफा होगा.

लाडली बहनों को 6000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं भोपाल के अचारपुरा में छह नए औद्योगिक यूनिट्स की नींव रखने के कार्यक्रम के दौरान कीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लाडली बहनाएं उद्योगों में काम करेंगी, उन्हें 6,000 रुपये प्रोत्साहन की राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं घर से काम कर रही हैं, उन्हें पहले की तरह 3,000 रुपये मिलते रहेंगे, लेकिन जो बाहर जाकर उद्योगों में काम करेंगी, उन्हें अतिरिक्त सहयोग के तौर पर और राशि दी जाएगी. यह व्यवस्था स्थाई होगी.

उद्योग शुरू करने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योग शुरू करने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे युवा हों या बुजुर्ग, जो भी उद्योग लगाना चाहता है, उसका स्वागत है. हमारे राज्य के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि अचारपुरा की फैक्ट्रियों में बने जैकेट अमेरिका और अन्य देशों में भेजे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उद्योगों को मेहनत का मंदिर बताते हुए कहा कि ये फैक्ट्रियां हमारे लिए आधुनिक युग के मंदिर हैं. ये लोगों की परेशानियां दूर करती हैं और समृद्ध मध्य प्रदेश की नींव रखती हैं. अब हमारे युवाओं को काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

मध्य प्रदेश के कपास की पूरी दुनिया में मांग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का कपास अब दुनिया भर में पहचान बना रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे राज्य के कपास की क्वालिटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. यहां तक कि चीन भी एमपी से एक्सपोर्ट हुआ कपास बेच रहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 10 अगस्त को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आएंगे और यहां मॉडर्न रेलवे कोच फैक्ट्री की नींव रखेंगे. इस फैक्ट्री में वंदे भारत और मेट्रो जैसी ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश के अलग-अलग शहरों में रोड शो कर रही है ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.

Published: 26 Jul, 2025 | 06:16 PM