10वीं पास युवाओं और किसानों के लिए नई योजना, मध्य प्रदेश सरकार ट्रेनिंग भी देगी

मध्य प्रदेश सरकार की कृषक पशुपालन मैत्री योजना किसानों के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें पशुपालन प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 31 Jul, 2025 | 06:36 PM

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक पशुपालन मैत्री योजना किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. यह योजना उन किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करती है, जो अपनी आमदनी के नए स्रोत तलाश रहे हैं. मंदसौर जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के तत्वावधान में चल रही इस योजना के तहत इच्छुक कृषक प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 है.

पशुपालन का बढ़ता महत्व

देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालन की भूमिका अहम होती जा रही है. खेती के साथ-साथ पशुपालन से किसान अपनी आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक पशुपालन, डेयरी प्रबंधन और मवेशियों की देखरेख के बारे में प्रशिक्षित करना है. इससे न केवल उनके पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि दुग्ध व्यवसाय जैसी गतिविधियों से अतिरिक्त आमदनी भी होगी.

व्यावहारिक प्रशिक्षण और सरकारी सहयोग

इस योजना के तहत किसानों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें पशु चारा, टीकाकरण, बीमारियों की पहचान, नस्ल सुधार आदि के आधुनिक तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण पूरी तरह व्यावहारिक होगा ताकि किसान इसे अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में सीधे लागू कर सकें. साथ ही, सफल प्रतिभागियों को सरकार की ओर से ऋण और स्टायफंड की भी सुविधा मिलेगी.

आवेदन प्रक्रिया व योग्यता

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान अभ्यर्थी 15 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल है और इसके लिए किसान अपने नजदीकी पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संपर्क कर सकते हैं. यहां से आपको फार्म, प्रशिक्षण की तिथि, स्थान और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी.  इस फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%