बीमारी का मुफ्त इलाज कराती है ये योजना, लाभ उठाने के लिए आज ही करें आवेदन

आयुष्मान भारत योजना के तहत जामताड़ा में डायलिसिस समेत कई गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज हो रहा है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. आवेदन की प्रक्रिया भी सरल है.

Kisan India
नोएडा | Published: 21 Aug, 2025 | 04:50 PM

कभी इलाज के लिए आर्थिक तंगी एक बड़ी बाधा मानी जाती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. खासतौर पर झारखंड के जामताड़ा जैसे जिलों में यह योजना जीवनदायिनी साबित हो रही है. यहां के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज अब गंभीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो रहे हैं-बिना किसी भारी खर्च के. डायलिसिस जैसे महंगे इलाज भी अब मुफ्त कराए जा रहे हैं.

जामताड़ा में हो रहा मुफ्त डायलिसिस, मरीजों को राहत

झारखंड के जामताड़ा जिले के सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इससे उन मरीजों को भारी राहत मिली है जो पहले महंगे इलाज के कारण परेशान थे. नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर निवासी मोहम्मद अख्तर बताते हैं कि उनकी मां को नियमित डायलिसिस की जरूरत होती है और अब यह इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए बिल्कुल मुफ्त हो रहा है. उन्होंने कहा, अब पैसे की काफी बचत हो रही है और मां का इलाज बिना रुकावट जारी है.

लाभार्थियों की जुबानी योजना की सफलता

जामताड़ा निवासी अकबर मिर्जा की पत्नी को हर महीने डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. वे बताते हैं, आयुष्मान भारत योजना ने हमारे ऊपर से आर्थिक बोझ हटा दिया है. अब पत्नी का इलाज समय पर और सही तरीके से हो पा रहा है. वहीं, युसूफ अंसारी नामक एक अन्य लाभार्थी का हर सप्ताह डायलिसिस होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना सचमुच गरीबों के लिए वरदान है.

180 मरीजों को मिला लाभ- आंकड़े हैं गवाह

जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जामताड़ा में पिछले महीने कुल 180 मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त डायलिसिस का लाभ उठाया. सिर्फ डायलिसिस ही नहीं, बल्कि एसएनसीयू, कुपोषण उपचार और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में भी यह योजना मददगार साबित हो रही है. उन्होंने कहा, यह योजना स्वस्थ भारत की दिशा में एक ठोस कदम है.

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है. निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in
    पर जाएं.
  • “Am I Eligible” विकल्प पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • OTP के माध्यम से लॉगिन करें और अपने परिवार की पात्रता जांचें.
  • यदि आप पात्र हैं, तो नजदीकी आयुष्मान मित्र केंद्र या CSC (जन सेवा केंद्र) पर जाकर आवेदन करें.
  • आयुष्मान कार्ड जारी होने के बाद सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर मुफ्त इलाज कराया जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज- रखें तैयार

आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सदस्यों की फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (कुछ राज्यों में आवश्यक)

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Aug, 2025 | 04:50 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?