हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक अहम घोषणा की है. अब राज्य के किसान प्रति यूनिट बिजली पर ₹4 की सब्सिडी प्राप्त करेंगे यानी अब उन्हें हर यूनिट के लिए सिर्फ ₹1 ही देने होंगे. यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कृषि कार्यों में सहूलियत देने के उद्देश्य से उठाया गया है. इससे किसानों को सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए बिजली की लागत में राहत मिलेगी.
बिजली विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होने में कुछ देरी हो गई थी, जिसकी वजह से कुछ किसानों को अस्थायी रूप से बढ़े हुए दरों पर बिजली बिल मिले. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जो अतिरिक्त रकम किसानों से ली गई है, वह अगले बिलों में समायोजित कर दी जाएगी, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
इसके साथ ही राज्य सरकार की इस घोषणा का किसानों और स्थानीय संगठन द्वारा स्वागत किया गया है. इस कदम से खासकर छोटे किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अपनी खेती के लिए बिजली पर निर्भर रहते हैं.
बता दें कि हाल में ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सरकार का मानना है कि यह पहल कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार लाने में सहायक होगी. इसके अलावा, राज्य सरकार ने इस सब्सिडी के साथ-साथ कृषि संगठनों के साथ मिलकर किसानों की जरूरतों को समझने और भविष्य में और भी योजनाएं लाने की बात भी कही है.