जन धन खाताधारक सावधान! इस तारीख तक पूरी करें KYC, वरना बंद होंगे खाते

सरकार ने बैंक खातों में एक और बड़ा बदलाव किया है अब ग्राहक एक से अधिक नामांकन कर सकते हैं. पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम दर्ज होता था, लेकिन अब आप तय कर सकते हैं कि खाते में जमा राशि आपके निधन के बाद किन-किन लोगों को और किस अनुपात में मिलेगी.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 14 Aug, 2025 | 09:47 AM

अगर आपके पास प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुला बैंक खाता है और आप हिमाचल प्रदेश में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. प्रदेश के करीब 19.20 लाख जन धन खातों की दोबारा केवाईसी (KYC) होने जा रही है. केंद्र सरकार ने सभी खाताधारकों को 30 सितंबर 2025 तक का समय दिया है. तय समय में केवाईसीकराने पर अक्टूबर से नोटिस भेजे जाएंगे, और तीन नोटिस के बाद भी प्रक्रिया पूरीकरने वालों के खाते अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे.

क्यों जरूरी है दोबारा KYC?

प्रधानमंत्री जन धन योजना को शुरू हुए अब 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं. शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी, जिसका उद्देश्य था, हर नागरिक को बैंकिंग सुविधा से जोड़ना, चाहे उसके पास पैसा हो या नहीं. इस योजना में शून्य बैलेंस पर खाता खुलवाने, एटीएम/रुपे कार्ड, बीमा और ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

लेकिन इतने सालों में कई खाते निष्क्रिय हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार करीब 25 फीसदी खाते लंबे समय से उपयोग में नहीं हैं. 4.54 लाख ग्राहकों के रुपे कार्ड कभी एक्टिवेट ही नहीं हुए, जिससे वे 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा लाभ से वंचित हो गए. वहीं सहकारी बैंकों में 13 फीसदी खाते, सार्वजनिक बैंकों में 10.18 फीसदी खाते और स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 53.38 फीसदी खाते जीरो बैलेंस पर पड़े हैं.

क्या करना होगा?

KYC के लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर यह दस्तावेज जमा कराने होंगे-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी या पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि सभी ग्राहक मय पर अपनी KYC पूरी कर सकें.

अब एक से ज्यादा नामांकन संभव

सरकार ने बैंक खातों में एक और बड़ा बदलाव किया है अब ग्राहक एक से अधिक नामांकन कर सकते हैं. पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम दर्ज होता था, लेकिन अब आप तय कर सकते हैं कि खाते में जमा राशि आपके निधन के बाद किन-किन लोगों को और किस अनुपात में मिलेगी. इससे आगे चलकर उत्तराधिकार से जुड़े विवाद कम होंगे.

क्योंटालें?

अगर आपने KYC समय पर पूरी नहीं की, तोसिर्फ आपका खाता अस्थायी रूप से बंद हो सकता है, बल्कि सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी, बीमा और अन्य बैंकिंग सुविधाएं या लाभ भी प्रभावित होंगी. इसलिए, देरकरें और 30 सितंबर से पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाकर KYC पूरी करें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?

Deals On Whatsapp And Transactions Worth Crores Major Wildlife Smuggling Network Busted Bihar 5 Smugglers On Radar

व्हाट्सएप पर डील और करोड़ों का लेन-देन.. बिहार में वन्यजीव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 तस्कर रडार पर!

Budget 2026 New Seed Bill 2025 To Be Introduced To Stop Sale Of Fake Seeds Fine Upto Rs 30 Lakh

Budget 2026: नया Seed Bill खत्म करेगा किसानों की टेंशन, जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या होंगे बड़े बदलाव

Why Luit Buffalo So Special For Which Farmer Jitul Received National Award

Buffalo Breed: विलुप्त होने के कगार पर पहुंची लुइट भैंस, ट्रैक्टर जितनी रखती है ताकत.. अब मिली पहचान

Rural Business Ideas Lal Chandan Ki Kheti Me Munafa Profit In Red Sandalwood Farming

खेत में लगाएं ये ‘फ्यूचर का ATM’, 12 साल में बना देगा करोड़पति, किसानों के लिए बना सबसे मजबूत इन्वेस्टमेंट!

Sugar Production As On January 15 2026 Sugar Output Surged By 22 Percent Ample Stocks Available

चीनी की आवक में 22 फीसदी का उछाल, भरपूर स्टॉक के चलते राशन में सप्लाई बढ़ने की उम्मीद

Big Update 22nd Installment Of Pm Kisan Know On Which Day In February Rs 2000 Into Your Account

PM Kisan 22nd installment : पीएम किसान की 22वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, जानिए फरवरी में किस दिन आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये!