Balanced Cattle Feed : गांव में अक्सर यह सुनने को मिलता है- हमारी गाय या भैंस उतना दूध नहीं दे रही, जितना पहले देती थी या फिर पशु कमजोर हो गए हैं, जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. अक्सर किसान इलाज करवाते हैं, डॉक्टर को बुलाते हैं लेकिन असली समस्या वहीं की वहीं रहती है. दरअसल, बीमारी का इलाज करने से बेहतर है बीमारी को आने ही न दिया जाए और इसका सबसे आसान उपाय है संतुलित आहार.
अगर पशु को सही खान–पान मिलेगा, तो ना सिर्फ उसका शरीर मजबूत रहेगा बल्कि दूध उत्पादन भी दोगुना हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि संतुलित आहार क्यों जरूरी है और इसे घर पर ही कैसे तैयार किया जा सकता है.
क्यों जरूरी है पशुओं को संतुलित आहार देना?
यह संतुलित आहार पशुओं के लिए किसी शक्ति–वर्द्धक टॉनिक से कम नहीं होता. इसे नियमित खिलाने से गाय हो या भैंस, दोनों का दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है. पाचन तंत्र मजबूत होने से भूख अच्छी लगती है और बीमारियां भी कम पकड़ती हैं. इतना ही नहीं, पशु हमेशा एक्टिव रहते हैं और हर साल एक स्वस्थ बछड़े को जन्म देते हैं. इससे किसान को लगातार आर्थिक फायदा मिलता है और पशुपालन ज्यादा मुनाफेदार बन जाता है.
संतुलित आहार में क्या-क्या होना चाहिए?
एक अच्छा Balanced Cattle Feed केवल भूसा या सूखे चारे तक सीमित नहीं होता. इसमें पौष्टिक तत्वों का सही संयोजन होना जरूरी है. प्रोटीन मांसपेशियों और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है, जबकि कार्बोहाइड्रेट पशु को पूरे दिन के लिए ऊर्जा देता है. वसा शरीर में गर्मी और ताकत बनाए रखता है, वहीं खनिज लवण और विटामिन बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं. जब इन सभी तत्वों को सही मात्रा में पशु को दिया जाए, तो वह 24 घंटे एक्टिव, हेल्दी और प्रोडक्टिव रहता है. यही संतुलित आहार पशुपालक की असली कमाई का आधार बनता है.
घर पर ऐसे बनाएं संतुलित पशु आहार
आप सोच रहे होंगे कि Balanced Cattle Feed बनाना महंगा पड़ेगा, लेकिन इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसके लिए कुछ सामग्री और सही मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है. खली (सरसों या मूंगफली) 25–35 फीसदी मोटे अनाज जैसे मक्का या जौ 25–35 फीसदी, भूसी या चोकर 10–30 फीसदी और साधारण नमक 2 फीसदी लें. इन सभी को अच्छे से मिलाएं. फिर इस मिश्रण को गीले चारे या भूसे के साथ मिलाकर अपने पशुओं को खिलाएं. इससे आपका पशु पूरी तरह से पोषित, हेल्दी और एक्टिव रहेगा, और दूध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.
कौन सा रेडीमेड आहार मिलाया जा सकता है?
अगर आप इसे और ज्यादा पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो किसी भी अच्छी कंपनी का तैयार पशु आहार (Cattle Feed) इसमें थोड़ा–थोड़ा मिलाएं. लेकिन ध्यान रहे कि यह मिश्रण के कुल वजन का केवल 10-15 फीसदी ही होना चाहिए, ज्यादा देने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है.
कब और कितनी बार खिलाना चाहिए?
सुबह और शाम दो बार थोड़ी–थोड़ी मात्रा में दें.
एकदम से ज्यादा नया आहार न खिलाएं, वरना पाचन खराब हो सकता है.
पानी हमेशा पास में रखें, क्योंकि सूखा आहार खाने के बाद प्यास लगेगी.